Pune News: पहले जहां था कूड़ा वहां पर साकार हुईं कलाकृतियां, स्वच्छता को मिल रहा बढ़ावा

पहले जहां था कूड़ा वहां पर साकार हुईं कलाकृतियां, स्वच्छता को मिल रहा बढ़ावा
  • स्वास्थ्य विभाग की रचनात्मक पहल से सार्वजनिक स्थल बने सुंदर
  • फेंकनेवाली वस्तुओं का उपयोग सार्थकता से हो रहा

भास्कर न्यूज, पिंपरी चिंचवड़।

नवोन्मेषी प्रयासों से मनपा शहर के सार्वजनिक स्थलों को नया रूप दे रही है। स्वास्थ्य विभाग की अनोखी पहल के तहत कूड़े में फेंके जाने वाली वस्तुओं को कलात्मक रूप में बदलकर शहर के कचरा वाले क्षेत्रों को सौंदर्ययुक्त स्थानों में परिवर्तित किया जा रहा है। यह परियोजना न केवल स्वच्छता को बढ़ावा दे रही है, बल्कि नागरिकों को आकर्षक और सकारात्मक दृश्य अनुभव भी दे रही है। इस उपक्रम में टायर, प्लास्टिक ड्रम, बोतलें, लोहे के फ्रेम, पुराने पाइप और स्क्रैप सामग्री का उपयोग कर विभिन्न कलात्मक इंस्टालेशन तैयार किए गए हैं। बी जोन के अंतर्गत प्रभाग 17 (बिजली नगर) और प्रभाग 22 (शांति चौक–कालेवाड़ी), तो ई जोन के अंतर्गत प्रभाग 5 (सखुबाई गवली उद्यान, आलंदी रोड, भोसरी) में स्थित कई स्थलों को इन कलाकृतियों के माध्यम से नई आकर्षक पहचान मिली है।

-फेंकनेवाली वस्तुओं का उपयोग सार्थकता से हो रहा

पारंपरिक स्वच्छता अभियानों से आगे बढ़ते हुए इस परियोजना का मुख्य आधार रहे मनपा के सफाई कर्मचारी, जिन्होंने अपनी रचनात्मक सोच से इन स्थापत्य को संकल्पित और तैयार किया। उनके प्रयासों ने शहर की सौंदर्यछटा को बढ़ाने के साथ यह भी साबित किया कि फेंकनेवाली वस्तुओं का उपयोग कितनी सार्थकता से किया जा सकता है। यह कलात्मक प्रयास पीसीएमसी आयुक्त श्रावण हर्डिकर, अतिरिक्त आयुक्त विजयकुमार खोराटे, स्वास्थ्य विभाग प्रमुख एवं उप आयुक्त डॉ. प्रदीप ठेंगल तथा सहायक आयुक्त एवं स्वास्थ्य कार्यकारी अधिकारी अमित पंडित के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

मनपा की यह कलात्मक पहल अन्य शहरों के लिए भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रही है। आने वाले समय में और भी सौंदर्यीकरण परियोजनाओं को लागू करने की योजना है। फेंकनेवाली वस्तुओं के कल्पक उपयोग से पिंपरी चिंचवड़ शहरी स्वच्छता और सौंदर्य का एक मजबूत मॉडल बन रहा है।

- डॉ. प्रदीप ठेंगल, उप आयुक्त, स्वास्थ्य विभाग, पिंपरी चिंचवड़ मनपा

Created On :   25 Nov 2025 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story