- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- सांसद मोहोल के जन्मदिन पर आयोजित...
Pune City News: सांसद मोहोल के जन्मदिन पर आयोजित विशाल रक्तदान अभियान में 10 हजार ब्लड बैग संकलित

- पुणेकरों के स्नेह से अभिभूत हुए सांसद
- स्वेच्छा से रक्तदान करने को सदैव तैयार रहनेवालों की सूची तैयार की जाएगी
भास्कर न्यूज,पुणे। शहर में खून की कमी गंभीर होने के बावजूद पुणेकरों ने एक बार फिर सामाजिक जिम्मेदारी की परंपरा को बनाए रखा। सांसद और केंद्रीय सहकारिता और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल के जन्मदिन पर आयोजित विशाल रक्तदान अभियान में 56 रक्तदान शिविरों के माध्यम से रिकॉर्ड 10,338 रक्त यूनिटों का संग्रह किया गया। हर साल आयोजित किए जाने वाले इस पहल के लिए मिले अभूतपूर्व प्रतिसाद के लिए सांसद मोहोल ने पुणेकरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है।
- एकता, सहयोग और संवेदनशीलता
मोहोल ने कहा कि मैं पुणेवासियों के प्यार से अभिभूत हूँ। समाज के सभी वर्गों के नागरिकों ने इसमें भाग लिया। यह भरोसा मेरे लिए एक बड़ी प्रेरणा है। शहर ने एक बार फिर दिखाया है कि एकता, सहयोग और सामाजिक संवेदनशीलता ही उसकी असली पहचान है। हजारों पुणेवासियों द्वारा घर से बाहर निकलकर किया गया रक्तदान, यह सिर्फ जन्मदिन का जश्न नहीं था, बल्कि सामाजिक बंधन को मजबूत करने का प्रतीक था। मैं पुणेवासियों के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ। पुणेवासियों ने जो प्यार दिखाया है, वही मेरी असली ताकत है।
- स्वेच्छा से रक्तदान करने को सदैव तैयार रहनेवालों की सूची तैयार की जाएगी
मोहोल ने कहा साल भर आपातकालीन स्थितियों में तुरंत रक्त उपलब्ध हो सके, इसके लिए स्वेच्छा से रक्तदान करने को सदैव तैयार रहने वाले पुणेवासियों की एक सूची तैयार करने का काम शुरू किया गया है। इस सूची में विशेष रूप से दुर्लभ रक्त समूह वाले दाताओं को शामिल किया जाएगा, जिसका सीधा लाभ जरूरतमंद मरीजों को मिल सकेगा। उन्होंने यह भी बताया कि हम हम रक्त दाताओं और मरीजों के लिए एक विशेष ऑनलाइन पोर्टल विकसित कर रहे हैं। इस पोर्टल पर रक्त देने के लिए इच्छुक दाता अपना पंजीकरण करा सकेंगे। जरूरत पड़ने पर मरीज या अस्पताल इसी प्लेटफॉर्म से सीधे संपर्क कर सकेंगे। इससे रक्त प्राप्त करने के लिए अस्पतालों या सोशल मीडिया पर भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी।
Created On :   25 Nov 2025 4:23 PM IST












