- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- क्रांतिवीर लहूजी वस्ताद स्मारक के...
Pune City News: क्रांतिवीर लहूजी वस्ताद स्मारक के कार्य में तेजी लाएं - माधुरी मिसाल

भास्कर न्यूज, पुणे। नगर विकास राज्यमंत्री माधुरी मिसाल ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संगमवाड़ी में प्रस्तावित क्रांतिवीर लहूजी वस्ताद साल्वे स्मारक परियोजना स्थल का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। मंत्री ने परियोजना के प्रत्येक चरण की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। पूरा स्मारक कार्य अगले वर्ष अगस्त तक पूरा करने के निर्देश मंत्री ने दिए। स्मारक में लहूजी वस्ताद की विशाल प्रतिमा, संग्रहालय, प्रदर्शनी कक्ष, अनुसंधान एवं विकास केंद्र, छात्रावास सुविधा तथा बहुउद्देश्यीय भवन बनेंगे। परियोजना की अनुमानित लागत ₹150 करोड़ है। लहूजी वस्ताद की प्रतिमा कांस्य की होगी। जिसकी उंचाई 35 फीट होगी, वजन 13,500 किलोग्राम है। संग्रहालय में लहूजी वस्ताद द्वारा उपयोग किए गए उपकरण, वस्तुएं और ऐतिहासिक छायाचित्र शामिल होंगे। इसके अलावा आर्ट गैलरी और डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग हॉल भी होगा। पारंपरिक कुश्ती अखाड़ा और आधुनिक जिम का भी प्रबंध होगा। डिजिटल लाइब्रेरी होंगी जिसमें 11 कमरे होंगे। छात्रावास की भी सुविधा होगी जिसकी कुल क्षमता 440 विद्यार्थियों की होगी। 220 छात्र और 220 छात्राएं शामिल हैं। 500 सीटों वाले एम्फीथियेटर भी होगा।
अगले साल अगस्त तक पूरा हो गा काम-
अतिरिक्त आयुक्त पवनीत कौर, भवन विभाग के मुख्य अभियंता रोहिदास गव्हाणे, जलापूर्ति विभाग के मुख्य अभियंता नंदकिशोर जगताप, समाज कल्याण उपायुक्त वंदना कोतुरे, तथा सहायक आयुक्त विशाल लोंढे इस समय मिसाल के साथ उपस्थित थे।
Created On :   25 Nov 2025 5:16 PM IST












