- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- रायगढ़
- /
- महाराष्ट्र के रायगड़ में टूटा पहाड़ ,...
महाराष्ट्र के रायगड़ में टूटा पहाड़ , 7 की मौत, कई लोग मलबे में दबे
- देर रात भूस्खलन से नींद में मौत,100 से अधिक लोग दबे
- 30 से अधिक मकान है गांव में
किरण बाथम, रायगड़। रायगड जिले के खालापुर तालुका इरसाल वाडी में चट्टान गिरने से बड़ा हादसा हो गया l देर रात हुए भूस्खलन से कई लोगों की रात को नींद में ही मौत हो गई l इस हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है l अब तक सात लोगों के शव मिल चुके हैं l 25 लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है l हादसे में 100 से ज्यादा लोग मलबे में फंसे होने की आशंका है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटनास्थल का जायजा लिया और मृतकों के परिजनों को पांच लाख मदद की घोषणा की है l महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्रजी फड़णवीस के मार्गदर्शन में स्थानीय प्रशासन एवं एनडीआरएफ की मदद से मौके पर युद्ध स्तर पर राहत कार्य जारी है । राज्य सरकार ने मृतकों के वारिसों और घायलों के इलाज के लिए हरसंभव सहायता देने की घोषणा की है।
Created On :   20 July 2023 11:26 AM IST