- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 1.92 लाख की जाली नोटों के साथ...
मध्यप्रदेश: 1.92 लाख की जाली नोटों के साथ ग्वालियर-जबलपुर के 3 हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, बिहार के नेपाल बॉर्डर से खेप लेकर जा रहे थे जबलपुर

- नेपाल बॉर्डर पर भाईजान से लिए थे नोट
- 3 आरोपियों को हिरासत में लेने के पश्चात कार की तलाशी ली गई
- एक आरोपी चकमा देकर भाग निकला
डिजिटल डेस्क, सतना। बिहार से नकली नोटों की खेप लेकर जबलपुर जा रहे कार सवार 3 बदमाशों को मैहर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया, मगर एक आरोपी चकमा देकर भाग निकला। पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 3 दिन की रिमांड मंजूर कराई गई है। एसडीओपी राजीव पाठक ने बताया कि रविवार रात को नकली नोटों की तस्करी की सूचना प्राप्त होने पर मैहर टीआई अनिमेष द्विवेदी और नादन-देहात टीआई संजय दुबे के नेतृत्व में दो टीमे गठित कर हाइवे पर घेराबंदी कराई गई। इसी दौरान कार क्रमांक एमपी 20 सीई 1939 अमरपाटन की तरफ से तेज रफ्तार में आती दिखाई दी, जिसे रेलवे ओवर ब्रिज के पास घेराबंदी कर रोक लिया गया, मगर जब तक पुलिस टीम गाड़ी के नजदीक पहुंचती, तब तक 4 लोग नीचे उतरकर भागने लगे, जिनमें से 3 को खदेडक़र पकड़ लिया गया। आरोपियों की पहचान सौरभ सिंह तोमर पुत्र राघवेन्द्र सिंह 28 वर्ष, निवासी फोरसा, जिला मुरैना, हाल पुष्कर कॉलोनी ग्वालियर, अंकित उर्फ बट्टू कुशवाहा पुत्र नेतराम कुशवाहा 25 वर्ष, निवासी गढ़ापुरा और आशीष सिंह राजपूत पुत्र महेन्द्र सिंह 26 वर्ष, निवासी झोझी, जिला जबलपुर, के रूप में की गई। वहीं फरार आरोपी की शिनाख्त जित्तू उर्फ जीतेन्द्र सिंह निवासी भेड़ाघाट-जबलपुर, के रूप में की गई।
तीन दिन की पुलिस रिमांड
3 आरोपियों को हिरासत में लेने के पश्चात कार की तलाशी ली गई तो कुल 1 लाख 92 हजार 6 सौ रुपए के 1013 नकली नोट बरामद किए गए, जिनमें से 200 रुपए के 913 और 100 रुपए के एक सैकड़ा नोट थे। तब धारा 489क व 34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को सोमवार सुबह कोर्ट में पेश कर नकली नोट के रैकेट के संबंध में पूछताछ के लिए 14 सितम्बर तक की पुलिस रिमांड मंजूर कराई गई। सौरभ सिंह के खिलाफ मंडला में व्यापारी को गोली मारकर लूटने के साथ ग्वालियर में कई अपराध दर्ज हैं, तो अंकित कुशवाहा पर जबलपुर के संजीवनी नगर थाने में 35 से ज्यादा मामले पंजीबद्ध हैं।
नेपाल बॉर्डर पर भाईजान से लिए थे नोट
तीनों आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में नेपाल-बिहार बॉर्डर से नकली नोटों की खेप लाने का खुलासा करते हुए बताया कि बिहारी के मधुबनी जिला अंतर्गत रिक्सलवा इलाके में रहने वाला भाईजान इन नोटों का बड़ा सप्लायर है। वह संभवत: नेपाल से नोट मंगवाता है। बड़े पैमाने पर नकली नोट बरामद होने से सकते में आई पुलिस ने रैकेट की तह तक जाने के लिए ताकत झोंक दी है। नेपाल बॉर्डर का कनेक्शन सामने आने के बाद पाकिस्तानी लिंक से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में जबलपुर पुलिस के साथ ही बिहार की मधुबनी जिला पुलिस को भी कार्रवाई से अवगत कराते हुए सहयोग मांगा गया है।
इस टीम को मिली सफलता
नकली नोट के सौदागरों को गिरफ्तार करने में मैहर टीआई अनिमेष द्विवेदी के साथ नादन-देहात टीआई संजय दुबे, एसआई महेन्द्र गौतम, प्रधान आरक्षक अनिल सिंह, राघवेन्द्र सिंह, रवीन्द्र दोहरे, जय बागरी, रवि सिंह और आरक्षक अनूप तिवारी ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   11 Sept 2023 10:54 PM IST