शहडोल से आकर शहर में बाइक चोरी कर रहे थे कंजर गिरोह के बदमाश 2 गिफ्तार, 3 गाडिय़ां बरामद

शहडोल से आकर शहर में बाइक चोरी कर रहे थे कंजर गिरोह के बदमाश 2 गिफ्तार, 3 गाडिय़ां बरामद

डिजिटल डेस्क, सतना। शहर में दो पहिया वाहनों की चोरी में लिप्त कंजर गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर कोलगवां पुलिस ने 3 बाइक बरामद कर ली है। पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से थाना क्षेत्र में एक के बाद एक गाडिय़ां चोरी हो रहीं थीं, जिस पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए तो मुखबिरों के जरिए सुराग जुटाए गए। इसी दौरान दो संदिग्धों को भी चिन्हित किया गया, जिनको काफी कोशिशों के बाद रविवार सुबह गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो आरोपी संजय पुत्र बृजमोहन कंजर 26 वर्ष और राकेश उर्फ मिट्ठू पुत्र श्यामलाल कंजर 32 वर्ष, निवासी मुदरिया, थाना ब्यौहारी जिला शहडोल, ने जुर्म स्वीकार कर लिया।

आरोपियों की निशानदेही पर स्कूटर और 2 मोटरसाइकिल बरामद कर ली गईं, जिनमें से एक गाड़ी वर्ष 2015 में चोरी की गई थी। आरोपियों को रविवार दोपहर को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

Created On :   10 July 2023 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story