- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- नाबालिग से गैंगरेप के सभी 6 आरोपी...
नाबालिग से गैंगरेप के सभी 6 आरोपी भेजे गए जेल

डिजिटल डेस्क,सतना। चित्रकूट में मंदाकिनी तट पर स्थित भरतघाट में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात में 16 वर्षीय नाबालिग से गैंगरेप के सभी 6 आरोपी विनोद निषाद पिता रज्जू (23) निवासी केवटरा नयागांव चित्रकूट, राम गोपाल पिता कैलाश (23) निवासी कटरा-गूदर कर्वी (यूपी), मोहित निषाद उर्फ गोलू पिता मुनेश (23) निवासी नयागांव चित्रकूट, पंकज जोशी उर्फ रम्मत पिता छंगू (18) निवासी चौगलिया सीतापुर (यूपी) और संतोष कुशवाहा उर्फ बच्चू पिता राममिलन (20) निवासी केवटरा, भरत घाट और मनोज यादव पिता मोहन यादव (21) निवासी सोहाना, जिला बांदा, को रविवार शाम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि 5 मई को इलाज कराने चित्रकूट पहुंची किशोरी को उसकी मां अपने पूर्व परिचित मनोज यादव की निगरानी में छोड़कर बरौंधा लौट गई थी, तब आरोपी मनोज उसे भरतघाट पर ले गया और बहला-फुसलाकर दैहिक शोषण करने लगा, तभी नशे में धुत पांचों आरोपी आ गए और दोनों को पकड़कर अलग-अलग नाव से नदी में ले गए, जहां नाबालिग के साथ गैंगरेप किया और फिर किनारे पर छोड़कर भाग गए।
जिला अस्पताल में हुआ मेडिकल
कोर्ट में पेश करने से पहले आरोपियों का मेडिकल चेकअप और डीएनए टेस्ट के लिए ब्लड सेम्पल लेने की कार्रवाई जिला अस्पताल में कराई गई। बताया गया कि चित्रकूट में स्वीपर उपलब्ध नहीं होने और मझगवां अस्पताल में डॉक्टर के बाहर होने से मेडिकल चेकअप नहीं हो पाया। ऐसे में चित्रकूट पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपियों को सतना जिला अस्पताल ले आई, यहां पर फॉरेंसिक यूनिट के प्रधान आरक्षक अनिल विश्वकर्मा की मौजूदगी में आरोपियों के ब्लड सेम्पल लिए गए। इसके बाद सभी को वापस चित्रकूट ले जाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस मामले में आईपीसी की दफा 363, 366ए, 76, 376डी, 506, पास्को एक्ट के सेक्सन 3/4, 5/6 और एससी-एसटी एक्ट 3(2,5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
Created On :   8 May 2023 7:05 PM IST