Satna News: भदनपुर में युवक का शव मिलने का मामला, आरोपियों ने मारपीट कर की थी हत्या, ५ गिरफ्तार

भदनपुर में युवक का शव मिलने का मामला, आरोपियों ने मारपीट कर की थी हत्या, ५ गिरफ्तार
  • भदनपुर में युवक का शव मिलने का मामला
  • आरोपियों ने मारपीट कर की थी हत्या, ५ गिरफ्तार

Satna News: बदेरा पुलिस ने भदनपुर के ३० से ३५ वर्षीय युवक की लाश मिलने के मामले का खुलासा करते हुए एक ही परिवार के ५ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पीटकर युवक की हत्या कर दी थी। आरोपियों में शिवकुमार कोल पिता रामफल 61 वर्ष, श्यामलाल कोल पिता लालमणि 42 वर्ष, अनुज कोल पिता रामसुख 27 वर्ष, संदीप कोल पिता रामसुख 25 वर्ष और मनसुख लाल कोल पिता रामभजन 27 वर्ष सभी निवासी मनटोलवा भदनपुर के नाम शामिल हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। हालांकि अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस पहचान की कोशिश कर रही है। उल्लेखनीय है कि ४ अगस्त को भदनपुर मनटोलवा यात्री प्रतीक्षालय के पास युवक की अर्धनग्न लाश पड़ी मिली थी।

आरोपियों के घर में घुसा था मृतक

पुलिस के मुताबिक मृतक ३ अगस्त को रात तकरीबन ११ बजे आरोपियों के घर में घुस गया था, जब लोगों ने देखा तो पानी मांगते हुए डंडे से आरोपियों के ऊपर एक-दो वार किए। जिसके बाद परिवार के लोग एकत्रित हो गए। आरोपियों ने युवक की बेदम पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम में भी मारपीट की वजह से मौत की बात सामने आई थी।

Created On :   6 Aug 2025 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story