- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- हवाई फायर के मामले में ४ आरोपी...
Satna News: हवाई फायर के मामले में ४ आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस समेत ३ वाहन जब्त

- हवाई फायर के मामले में ४ आरोपी गिरफ्तार
- पिस्टल और कारतूस समेत ३ वाहन जब्त
Satna News: नागौद पुलिस ने घर के पास हवाई फायर करने के मामले में ४ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में शराब कंपनी के मैनेजर अंकित ओझा पिता संतोष 28 वर्ष निवासी भिटारी थाना मऊ जिला चित्रकूट यूपी समेत अनुराग सिंह परिहार पिता अरुण प्रताप सिंह 27 वर्ष निवासी धौरहरा, अभय सिंह परिहार पिता शैलेन्द्र सिंह निवासी जवाहर नगर गली नं-7 सिटी कोतवाली और नटवर खान पिता जुम्मन खान 33 वर्ष निवासी गढ़ी टोला नागौद के नाम शामिल हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। आरोपियों के कब्जे से पिस्टल, २ जिंदा कारतूस समेत ३ वाहन जब्त किए गए हैं। थाना प्रभारी अशोक पांडेय ने बताया कि फरियादी विनेश सिंह उर्फ चंचू पिता वीरेश सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ३ अगस्त की दरमियानी रात १.२० मिनट पर अंकित ओझा समेत अन्य युवकों ने घर से थोड़ी दूरी पर वाहन खड़ा कर गाली-गलौज कर फायरिंग की थी।
Created On :   6 Aug 2025 5:39 PM IST