सतना: दलबल के साथ कलेक्टर-एसपी ने शहर में किया फ्लैग मार्च

दलबल के साथ कलेक्टर-एसपी ने शहर में किया फ्लैग मार्च
चुनाव के दौरान उच्च स्तर का अनुशासन दर्शाते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें

डिजिटल डेस्क,सतना।

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन के साथ पुलिस हरकत में आ गई है। सम्पत्ति विरूपण की कार्रवाई के साथ वाहनों में अवैधानिक रूप से लगे हूटर, नम्बर प्लेट, काली फिल्म हटाने की कार्रवाई जोरशोर से चल रही है, तो वहीं आमजन के बीच सुरक्षा का संदेश देने के लिए फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार शाम को सिटी कोतवाली क्षेत्र में पैदल मार्च किया गया। पुलिस बल को कोतवाली परिसर में एकत्र किया गया था, जहां से कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता ने संबोधित किया। एसपी श्री गुप्ता ने कहा कि चुनाव के दौरान उच्च स्तर का अनुशासन दर्शाते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। इसके बाद सभी अधिकारी दलबल के साथ भ्रमण पर निकल पड़े। कोतवाली से चलकर जयस्तंभ चौक, स्टेशन रोड होते हुए रूई मंडी के बगल से पन्नीलाल चौक, बिहारी चौक, चौक बाजार के रास्ते वापस कोतवाली लौट आए।

ये रहे शामिल

पैदल मार्च में जिला पंचायत सीईओ डॉ. परीक्षित राव झाड़े, एडीएम ऋषि पवार, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गेहलोत, एसडीएम नीरज खरे, सुरेश गुप्ता, सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान, ट्रैफिक डीएसपी संजय खरे, आरएएफ के डिप्टी कमांडेंट महीप नारायण, इंस्पेक्टर अनुराग नारायण, रिजर्व इंस्पेक्टर देविका सिंह, सिटी कोतवाल शंखधर द्विवेदी, कोलगवां टीआई सुदीप सोनी, सिविल लाइन टीआई योगेन्द्र सिंह, आजाक टीआई प्रियंका पाठक, महिला थाना टीआई प्रीति विश्वकर्मा समेत आरएएफ और जिला बल के डेढ़ सौ जवान शामिल रहे।

Created On :   11 Oct 2023 1:05 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story