जिला अस्पताल से गायब मरीज की कोतवाली के पीछे मिली लाश

जिला अस्पताल से गायब मरीज की कोतवाली के पीछे मिली लाश
पेट दर्द का इलाज कराने भर्ती हुआ था मृतक, परिजनों ने गार्डो पर लगाया मारपीट का आरोप

डिजिटल डेस्क,सतना।

सिटी कोतवाली के पीछे बुधवार सुबह मृत हालत में मिले युवक की शिनाख्त अशोक पुत्र रामअवतार कुशवाहा 35 वर्ष, निवासी श्यामनगर, थाना नागौद के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि युवक को पेट में दर्द होने पर 3 जुलाई की सुबह परिजनों ने जिला अस्पताल के वार्ड-6 में भर्ती कराया था। अगले दिन जरूरी काम होने पर पिता घर चले गए, लेकिन जब 5 जुलाई की सुबह वापस आए तो अशोक वार्ड में नहीं मिला, दिनभर तलाश करने के बाद परिजन गांव लौट गए। गुरुवार को एक बार फिर सभी लोग उसकी खोज के लिए सतना पहुंचे और अस्पताल में पूछताछ करने लगे। तब एक मरीज से पता चला कि मनोज का किसी मरीज से विवाद हो गया था, जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने उसे वार्ड से बाहर निकाल दिया। इस जानकारी के आधार पर रामअवतार कुशवाहा शिकायत करने कोतवाली पहुंच गए, जहां पुलिसकर्मियों ने अज्ञात लाश की फोटो दिखाते हुए मरचुरी भेजा तो उन्होंने मृतक की शिनाख्त अशोक के रूप में कर ली।

तीन डॉक्टरों की टीम ने किया पोस्टमार्टम

पहचान होने के बाद परिजनों ने मृतक के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होने के पश्चात ही शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग रख दी। परिवार के लोग जिला अस्पताल प्रबंधन पर भी लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। कोतवाली टीआई भूपेन्द्रमणि पांडेय ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया, तब जाकर परिजन मान गए। तत्पश्चात तीन डॉक्टरों के पैनल से लाश का पोस्टमार्टम कराया गया।

Created On :   7 July 2023 12:47 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story