सतना: पूर्व सरपंच की हत्या पर बेटे और भतीजे समेत बड़ा भाई गिरफ्तार

पूर्व सरपंच की हत्या पर बेटे और भतीजे समेत बड़ा भाई गिरफ्तार
  • पूर्व सरपंच की हत्या पर बेटे और भतीजे समेत बड़ा भाई गिरफ्तार
  • बदेरा क्षेत्र के मझिगवां की सनसनीखेज घटना

डिजिटल डेस्क, सतना। बदेरा थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव में जमीन के विवाद पर बड़े भाई ने बेटे और भतीजे के साथ मिलकर पूर्व सरपंच की हत्या कर दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं घटना सामने आते ही पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई आदित्य सेन ने बताया कि पूर्व सरपंच संतोष पटेल पुत्र अनंतलाल पटेल 65 वर्ष, का अपने ही भाइयों से जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। इसी रंजिश को लेकर मंगलवार की सुबह तकरीबन 9 बजे जब घर पर थे, तभी बड़े भाई नर्मदा पटेल 70 वर्ष, ने बेटे ओमप्रकाश पटेल 45 वर्ष, जयप्रकाश पटेल और भतीजे मदन पटेल पुत्र बसंतलाल पटेल 50 वर्ष, के साथ मिलकर लाठी-डंडों व सब्बल से हमला कर दिया। इस दौरान मारपीट में आई चोटों के कारण संतोष की मौके पर मौत हो गई, तो वहीं घटना के बाद आरोपी भाग निकले।

यह भी पढ़े -मुक्तिधाम में मधुमक्खियों ने किया हमला, दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल

तब हरकत में आई पुलिस ---

दिनदहाड़े हुए इस घटनाक्रम से पूर्व सरपंच के परिजन सकते में आ गए। किसी ने तुरंत ही यह खबर डॉयल 100 पर दी तो पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई। मृतक के शव को कब्जे में लेकर मरचुरी भेजते हुए पोस्टमार्टम कराया गया, तो आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 294, 323, 452 और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया। पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश देते हुए आरोपी नर्मदा पटेल, ओमप्रकाश पटेल और मदन पटेल को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। वहीं फरार आरोपी जयप्रकाश की धरपकड़ के लिए टीम अब भी छापामार कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई सूर्यनाथ ठकुरिया, गंगादीन वर्मा, उदयनारायण सिंह, आरक्षक राहुल मिश्रा, प्रकाश कुशवाहा, सुशील कुमार, शंभू राय और जीतेन्द्र गुर्जर ने अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़े -नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अफीम और गांजा की खेती पर किसान गिरफ्तार

Created On :   20 March 2024 7:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story