- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर किया शादी...
Satna News: इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर किया शादी का वादा, मगर गर्भ ठहरने पर तोड़ा रिश्ता

- इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर किया शादी का वादा
- मगर गर्भ ठहरने पर तोड़ा रिश्ता
- एसपी के पास पहुंची पीड़िता, अपराध दर्ज
Satna News: मैहर जिले में सोशल मीडिया पर दोस्ती, प्यार और फिर धोखे की फिल्मी कहानी जैसा एक मामला सामने आया है, जिसमें प्रेमिका के गर्भवती होने पर प्रेमी उसे छोडक़र भाग गया। इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय युवती की दोस्ती जनवरी 2024 में इंस्टाग्राम के जरिए आशीष पुत्र राजू रावत निवासी बरा थाना उचेहरा, के साथ हो गई। कुछ दिनों में ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। तब दिसंबर महीने में आरोपी खुद अपना रिश्ता लेकर युवती के घर पहुंच गया। सजातीय और बालिग होने से लडक़ी के माता-पिता शादी के लिए राजी हो गए, जिसके बाद आरोपी उसे घुमाने के बहाने अपने साथ राजकोट ले गया और शारीरिक संबंध बना लिए, मगर जब पीडि़ता गर्भवती हो गई तो युवक उस पर गर्भ गिराने का दबाव बनाने लगा।
गांव में छोडक़र भागा आरोपी ---
युवती के मना करने पर गांव में शादी करने के बहाने आरोपी उसे रामनगर ले आया और गांव में छोडक़र भाग गया। युवक के धोखे से आहत युवती ने शनिवार दोपहर को मैहर एसपी सुधीर अग्रवाल के पास पहुंचकर आपबीती सुनाई, जिस पर उन्होंने मैहर थाने में जीरो पर कायमी कराते हुए केस डायरी रामनगर पुलिस के पास भिजवा दी। ऐसे में अब पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुट गई है। बताया गया है कि पीड़िता को 6 माह का गर्भ है।
Created On :   25 May 2025 4:27 PM IST