डंपर की चपेट में आने से रिटायर्ड टीचर की मौत

डंपर की चपेट में आने से रिटायर्ड टीचर की मौत
अपराध दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है

डिजिटल डेस्क,सतना।

कोटर थाना अंतर्गत मगरवार के पास डंपर की चपेट में आने से रिटायर्ड टीचर की मौत हो गई, जिस पर अपराध दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी रवीन्द्र द्विवेदी ने बताया कि शिक्षक बाबूलाल सिंह पुत्र विधाता सिंह 65 वर्ष, हमेशा की तरह गुरूवार सुबह लगभग 7 बजे दूध लेकर मेन रोड पर ऑटो का इंतजार कर रहे थे, तभी रखौंधा की तरफ से आए तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आए दूसरे ट्रक को साइड देने के चक्कर में बुजुर्ग को चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं दुर्घटना के बाद वाहन लेकर भागने की कोशिश कर रहे ड्राइवर को पब्लिक ने पकड़ लिया और जमकर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

पब्लिक ने जाम की सड़क

हादसे के चलते लोगों में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन सड़क पर आ गए, जिससे यातायात ठप हो गया। खबर लगने पर थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन पब्लिक उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थी। अंतत: जिला मुख्यालय से सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान को भेजा गया, जिन्होंने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया और मृतक का शव जिला अस्पताल रवाना किया, जहां पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस के मुताबिक डंपर में लेटेराइट लोड था, मगर आगे और पीछे नंबर नहीं लिखा था।

Created On :   5 May 2023 12:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story