- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- नाबालिग समेत 2 ने फांसी लगाकर की...
Satna News: नाबालिग समेत 2 ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

- मढ़ोलिया टोला में 16 वर्षीय नाबालिग ने बहन की शादी से पहले फांसी लगाकर जान दे दी।
- मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
Satna News: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नाबालिग समेत 2 लोगों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
केस-1
कोलगवां पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पप्पू रावत पुत्र भाईलाल 45 वर्ष, निवासी मचखड़ा थाना सभापुर, की ससुराल बिरला रोड पर टपरिया बस्ती में है, जहां शादी-समारोह में शामिल होने के लिए वह अपनी पत्नी नीता और बच्चों के साथ 29 अप्रैल को ही सतना आ गया था।
गुरुवार रात को खाना खाने के बाद सभी लोग सो गए, लेकिन जब शुक्रवार की सुबह परिजनों की नींद खुली तो युवक की लाश घर के पीछे लगे नीम के पेड़ पर गमछे के फंदे से झूल रही थी। यह देखते ही सभी लोग सकते में आ गए, तो वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराया है। अभी तक खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
केस- 2
ताला थाना क्षेत्र के मढ़ोलिया टोला में 16 वर्षीय नाबालिग ने बहन की शादी से पहले फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि वह गुरुवार शाम से ही गायब था, जिसकी तलाश परिजन भी कर रहे थे, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
इसी बीच शुक्रवार की सुबह जब गांव के लोग खेतों की तरफ जा रहे थे, तब अजमाइन गांव के पास बगीचे में एक पेड़ के पास रस्सी के फंदे से नाबालिग की लाश झूलती मिली, जिसकी सूचना परिजन के साथ पुलिस को दी गई। तब शव को फंदे से उतरवाते हुए पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस के मुताबिक मृतक के पिता ने बेटी के विवाह के लिए पैसों का इंतजाम किया था, जिसमें से कुछ रकम गायब हो गई, इसका संदेह नाबालिग पर जताते हुए घर वालों ने उसे फटकार लगाई थी, जिसके बाद से ही वह गायब हो गया था।
Created On :   3 May 2025 1:00 PM IST