- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 5 महीने बाद गिरफ्त में आया साढ़े 6...
Satna News: 5 महीने बाद गिरफ्त में आया साढ़े 6 लाख की ठगी का आरोपी, 2 फरार

- दूसरे के नाम की गाड़ी बेचने का अनुबंध कर तीन भाई-बहनों ने हड़पी थी रकम
- आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 319(2) एवं 318(4) के तहत कायमी की गई।
Satna News: मैहर पुलिस ने दूसरे के नाम का वाहन बेचकर साढ़े 6 लाख रुपए हड़प जाने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, जबकि उसका एक भाई और बहन अब भी फरार हैं। पुलिस ने बताया कि विपिन पुत्र स्वर्गीय जगदीश तिवारी 32 वर्ष, निवासी धौरहरा थाना अमरपाटन, ने अपने भाई विवेक तिवारी और बहन पूजा मिश्रा के साथ मिलकर संजय साकेत नामक युवक को भरोसे में लेते हुए उसके नाम पर एक वाहन फाइनेंस कराया, मगर खुद इस्तेमाल करने लगे।
आरोपियों ने युवक का आधार कार्ड भी अपने पास रख लिया। सितंबर 2024 में तीनों लोगों ने समीर खान पुत्र हबीब खान 28 वर्ष, निवासी पुरानी बस्ती-मैहर, से गाड़ी बेचने के लिए संपर्क किया, जिस पर 6 लाख 50 हजार रुपए में बातचीत तय हो गई। तब आरोपियों ने फाइनेंस कंपनी की किस्त बकाया होने की बात कहते हुए बिक्री से पूर्व गाड़ी को गहन रखने का प्रस्ताव देते हुए 19 सितंबर को लिखित अनुबंध कर बिक्री की कीमत हासिल कर ली।
तब कराई थी कायमी
इसी बीच समीर को यह पता चला कि गाड़ी मालिक के तौर पर जिस व्यक्ति को पेश किया गया था, वह संजय साकेत न होकर विवेक तिवारी था, लिहाजा खरीदार ने सौदा रद्द करते हुए पैसे वापस मांगे, लेकिन पूजा और उसके दोनों भाइयों ने रकम लौटाने की बजाय गाली-गलौज कर धमकी दे डाली। अंतत: पीड़ित थक-हार कर पुलिस के पास पहुंचा और सौदे से संबंधित दस्तावेज भी पेश कर दिए, जिसके आधार पर 23 दिसंबर 2024 को आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 319(2) एवं 318(4) के तहत कायमी की गई।
पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी की, पर तीनों ही हाथ नहीं आए। अंतत: 5 महीने के बाद मुखबिरों से मिली सूचना पर जालसाजी में शामिल रहे आरोपी विपिन तिवारी को धौरहरा में दबिश देकर पकड़ लिया गया, जबकि दो अन्य अभी भी फरार हैं।
Created On :   2 May 2025 12:49 PM IST