Satna News: कार के गेट पर लटककर रील बनाने वाले युवक की थाने में पेशी

कार के गेट पर लटककर रील बनाने वाले युवक की थाने में पेशी
  • पुलिस ने पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ, तीन गाडिय़ों का चालान
  • युवक और उसके साथियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था
  • पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने उचेहरा थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

Satna News: कार के गेट पर लटककर रील बनाने और खतरनाक ढंग से सडक़ पर गाडिय़ां दौड़ाने के मामले में उचेहरा पुलिस ने कारीमाटी निवासी अवध प्रजापति और उसके साथियों की जमकर खबर ली। आरोपी और उसके दोस्तों को वीडियो में दिख रही तीन कारों के साथ थाने बुलाकर यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया और भविष्य में ऐसी हरकत न करने की शपथ दिलाई गई।

इसी के साथ कार क्रमांक एमपी 19 एमके 2267, एमपी 19टी 4857 और एमपी 19 सीवी 4378 का चालान बनाकर अर्थदंड वसूल किया गया। पूछताछ में आरोपी अवध ने उक्त वीडियो लगभग डेढ़ साल पुराना होने की बात कही।

गौरतलब है कि दो दिन पहले युवक और उसके साथियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह एक कार के खुले गेट से लटककर मोबाइल पर वीडियो बना रहा था, जबकि दूसरी कारों और बाइकों में उसके साथी झुंड बनाकर चल रहे थे, जिस पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने उचेहरा थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

Created On :   2 May 2025 12:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story