Satna News: आभा आईडी के लिए 4 घंटे लाइन में खड़ी युवती की बिगड़ी तबीयत

आभा आईडी के लिए 4 घंटे लाइन में खड़ी युवती की बिगड़ी तबीयत
गर्मी की वजह से लाइन में ही पेशेन्टों की तबीयत खराब हो रही है।

Satna News: जिला अस्पताल में ब्लड टेस्ट के लिए आभा आईडी अनिवार्य करने के बाद से मरीज परेशान हैं। रजिस्ट्रेशन और साथ में आभा आईडी के लिए मरीजों को कई घंटे लाइन में लगना पड़ रहा है। उमस भरी गर्मी की वजह से लाइन में ही पेशेन्टों की तबीयत खराब हो रही है। बुधवार को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया। आभा आईडी के लिए श्रीनगर रैगांव निवासी राजाराम अहिरवार की 18 वर्षीय बेटी नीता अहिरवार सुबह 9 बजे से लाइन में लगी थी।

दोपहर एक बजे लाइन में खड़े-खड़े ही नीता के पेट में असहनीय दर्द हुआ। वह अचेत होकर गिर गई। गनीमत यह रही कि उसी समय डॉ सुधीर सिंह गुजर रहे थे। उन्होंने फौरन नीता को देखा और भर्ती कराने की सलाह दी। परिजन नीता को आईसीयू ले गए, जहां डॉक्टर यश मिश्रा ने भर्ती कर इलाज शुरू किया। नीता का बीपी भी लो था। कुछ देर बात हालत सामान्य हुई। नीता के भाई मिथुन ने बताया कि 23 सितंबर को भी आभा आईडी के लिए 3 घंटे लाइन में लगी थी।

क्या है आभा आईडी

आभा आईडी 14 अंकों की एक यूनिक आईडी है, इसे आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत बनाया जा रहा है। आईडी में मरीजों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी डिजिटल हो जाती है। आईडी जनरेट होने के बाद पेशेंट अगर कहीं हायर सेंटर भी रेफर होते हैं तो उन्हें फाइल और दस्तावेज ले जाने से हुटकारा मिल जाएगा।

दस्तावेज भी डिजिटल रूप से सुरक्षित मिलेंगे। एमपी ऑनलाइन, सीएससी सेंटरों के साथ घर बैठे लोग आभा आईडी बना सकते हैं। उल्लेखनीय है कि अगस्त माह के प्रदेश भर में ब्लड टेस्ट के लिए आभा आईडी अनिवार्य कर दी गई है।

Created On :   25 Sept 2025 1:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story