- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- डीजे में गाना लगाने के विवाद पर...
Satna News: डीजे में गाना लगाने के विवाद पर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

- डीजे में गाना लगाने के विवाद पर युवक की हत्या
- आरोपी को किया गया गिरफ्तार
Satna News: कोलगवां थाना अंतर्गत नईबस्ती में डीजे पर अपनी पसंद का गाना लगाने के विवाद में बदमाश ने सिर पर ईंट मारकर युवक की हत्या कर दी, जिससे इलाके में हडक़ंप मच गया तो पुलिस ने कुछ घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि जमुना उर्फ चंदू पुत्र रामलाल आदिवासी 45 वर्ष, निवासी डोंगरी-नईबस्ती, के परिवार में 2 मई को राकेश आदिवासी का तिलकोत्सव था, जिसके लिए रिश्तेदारों के साथ मोहल्ले-पड़ोस के लोग एकत्र हुए थे। रात तकरीबन 11 बजे खाना खाने के बाद आंगन में कई लोग डीजे की धुन पर नाचने लगे, इसी दौरान मोहल्ले में ही रहने वाले आरोपी दादू पुत्र राजकुमार आदिवासी ने अपनी पसंद का गाना लगाने के लिए कहा जिसको लेकर जमुना का उससे विवाद हो गया। दोनों लोग बहसबाजी करने लगे, तभी आरोपी ने पास में ही पड़ी ईंट उठाकर पूरी ताकत से जमुना के सिर में दे मारी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन में गिर पड़ा।
बाहर भागने की फिराक में था आरोपी ---
हमले के बाद आरोपी भाग निकला, तो पीड़ित को उसके रिश्तेदार बाइक से ही जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। उधर हत्या की खबर मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आ गई और नईबस्ती में दबिश देते हुए बाहर भागने की कोशिश कर रहे आरोपी दादू आदिवासी को गिरफ्तार कर लिया। हत्या का अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी को शनिवार दोपहर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Created On :   4 May 2025 3:07 PM IST