Satna News: बस की ठोकर से बालिका की मौत, मेडिकल स्टोर जाते समय हुआ हादसा

बस की ठोकर से बालिका की मौत, मेडिकल स्टोर जाते समय हुआ हादसा
ऑटो और ई-रिक्शा पर कोई नियंत्रण नहीं है, तो भारी वाहन किसी भी समय नो-एंट्री जोन में घुस आते हैं।

Satna News: चित्रकूट नगर में सोमवार शाम को तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से 7 वर्षीय बालिका की मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रजौला निवासी प्रेरणा मिश्रा पुत्री प्रवीण कुमार, अपने घर से साइकिल पर शाम करीब साढ़े 4 बजे कोई दवा लेने मेडिकल स्टोर की तरफ जा रही थी, तभी बस क्रमांक यूपी 65 आर 4599 ने उसे टक्कर मारते हुए चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही बालिका की मौत हो गई, तो वहीं आरोपी चालक बस लेकर भाग निकला।

बस जब्त, आरोपी चालक गिरफ्तार

हादसे के लगभग आधे घंटे बाद तक पुलिस और एंबुलेंस घटना स्थल पर नहीं पहुंचीं, जिससे रोती-बिलखती मां बेटी की लाश सीने से लगाकर सडक़ पर ही बैठी रही। कुछ समय पश्चात पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मरचुरी में रखवा दिया, तो वहीं घटना के बाद यूपी की तरफ जा रही बस को हनुमान धारा के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया और आरोपी ड्राइवर समेत उसके 2 साथियों को भी हिरासत में ले लिया है।

बेलगाम यातायात की बलि चढ़ी मासूम

पवित्र नगर चित्रकूट में यातायात बेलगाम हो चुका है। ऑटो और ई-रिक्शा पर कोई नियंत्रण नहीं है, तो भारी वाहन किसी भी समय नो-एंट्री जोन में घुस आते हैं। बाहर से आने वाली तीर्थयात्री बसों को रुकवाने के लिए कमीशन पर दलाल सक्रिय हैं, जो नियम-कायदों की जरा भी फिक्र नहीं करते। इन सबके साथ मनमानी ढंग से सडक़ का निर्माण कर रहे ठेकेदार की अराजक कार्यप्रणाली भी नगरवासियों की मुसीबत बढ़ा रही है।

Created On :   9 Sept 2025 1:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story