- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बगदरा घाटी में बस से भिड़ंत के बाद...
Satna News: बगदरा घाटी में बस से भिड़ंत के बाद पलटा ट्रेलर, लगा जाम

- घायलों को अस्पताल भेजते हुए वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल करा दिया।
- खबर लगते ही टीआई डीआर शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे
Satna News: चित्रकूट थाना अंतर्गत बगदरा घाटी में ओवरटेक के चक्कर में बस और ट्रेलर की टक्कर हो गई, जिसमें कोई जनहानि तो नहीं हुई, मगर 2-3 यात्री आंशिक रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम को तकरीबन साढ़े 5 बजे नफीस ट्रेवल्स की बस चित्रकूट से सवारी लेकर सतना आ रही थी।
इस दौरान बगदरा घाटी में बटोही मार्ग के पास पहुंचते ही किसी वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रेलर से टक्कर हो गई, जिसके बाद क्लिंकर से लोड वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, तो वहीं बस का शीशा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
इस दुर्घटना में सामने की तरफ बैठे 2-3 यात्री जख्मी हो गए और स्टेट हाइवे पर आवागमन भी ठप हो गया। यह खबर लगते ही टीआई डीआर शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजते हुए वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल करा दिया।
Created On :   9 Sept 2025 2:11 PM IST