Satna News: रुपयों के लेनदेन की बातचीत का ऑडियो वायरल

रुपयों के लेनदेन की बातचीत का ऑडियो वायरल
  • एसपी ने हेड कांस्टेबल को किया सस्पेंड
  • पूरे मामले की जांच के निर्देश भी दे दिए हैं।

Satna News: मेडिकल नशे के कथित तस्कर और विक्रेता के साथ फोन पर रुपयों के लेनदेन की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रामपुर बाघेलान थाने के कार्यवाहक प्रधान आरक्षक संजय त्रिपाठी की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने ऑडियो को संज्ञान में लेते हुए कड़ी फटकार लगाने के साथ पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही पूरे मामले की जांच के निर्देश भी दे दिए हैं।

उक्त विवेचना में कुछ और पुलिसकर्मियों की भूमिका भी सामने आ सकती है। निलंबन अवधि में संजय का मुख्यालय पुलिस लाइन निर्धारित कर जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Created On :   9 Sept 2025 1:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story