- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- रेलिंग से टकराई बाइक, 50 फीट नीचे...
Satna News: रेलिंग से टकराई बाइक, 50 फीट नीचे नदी में गिरे 2 युवक

- घटनाक्रम में तीसरे युवक के भी नदी में गिरने की बात सामने आई थी
- प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ितों को सतना रेफर कर दिया गया
Satna News: रामपुर बाघेलान कस्बे में हनुमानगंज चौराहे के पास बने पुल से नदी में गिरे 2 युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 6 निवासी मिशुल कोल पुत्र भइयालाल 18 वर्ष और कृष्णा पुत्र मोहित लाल कोल 18 वर्ष, मंगलवार रात को रीवा में मजदूरी कर बाइक क्रमांक एमपी 19 जेडएच 8337 पर बैठकर घर जा रहे थे।
इस दौरान हनुमानगंज के पास पुल से गुजरते समय उनकी बाइक अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई, जिससे दोनों लोग उछलकर लगभग 50 फीट नीचे नदी में जा गिरे, जबकि गाड़ी ऊपर ही रह गई।
भेजे गए जिला अस्पताल
यह घटनाक्रम कुछ राहगीरों की नजर में आ गया, जिन्होंने फौरन पुलिस को सूचना देते हुए बचाव के कार्य शुरू कर दिए और थोड़ी ही देर में दोनों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ितों को सतना रेफर कर दिया गया, दोनों को काफी चोटें भी आई हैं।
इस घटनाक्रम में तीसरे युवक के भी नदी में गिरने की बात सामने आई थी, मगर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। उधर यह भी कहा जा रहा है कि नदी में सिर्फ मिशुल गिरा, जबकि कृष्णा बाइक के साथ पुल पर ही रह गया था।
Created On :   10 Sept 2025 1:00 PM IST