- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- मजदूर की मौत का खुलासा, टेंट हाउस...
Satna News: मजदूर की मौत का खुलासा, टेंट हाउस संचालक समेत 2 पर अपराध दर्ज

Satna News: मैहर कोतवाली क्षेत्र के चंडीगंज-कटरा निवासी शिवकुमार उर्फ इक्कू पुत्र फगुना कोल 33 वर्ष, निवासी वार्ड-14 की मौत का सच 24 घंटे के अंदर सामने आ गया है, जिसके बाद पुलिस ने टेंट हाउस संचालक विनोद चौरसिया और उसके सहयोगी पप्पू बंगाली के खिलाफ बीएनएस की धारा 105, 238, 3(5) एवं एससीएसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। दोनों आरोपियों को मंगलवार देर शाम हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई है।
घर के बाहर मिला था मृत
गौरतलब है कि शिवकुमार काफी समय से विनोद के टेंट हाउस में मजदूरी कर रहा था। 5 अक्टूबर की सुबह भी वह काम पर निकला, मगर रात तक नहीं लौटा तो बुजुर्ग माता-पिता खाना खाकर सो गए। अगली सुबह जब उन्होंने गेट खोला तो दरवाजे पर बेटा मृत हालत में मिला, जिसके सिर पर गंभीर चोट थी। यह खबर थाने तक पहुंची तो पुलिस फौरन हरकत में आई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के साथ जांच शुरू कर दी।
सबसे पहले टेंट हाउस मालिक विनोद चौरसिया से पूछताछ की गई पर उसने घटना से पल्ला झाड़ लिया, लेकिन जब तकनीकी साक्ष्यों को सामने रखकर सवाल-जवाब किए गए तो आरोपी ने खुलासा किया कि रविवार की रात को गल्लामंडी में टेंट लगाने का काम चल रहा था, तकरीबन 1 बजे साइट छोडक़र वह फोन चार्ज करने चला गया। इसी दौरान शिवकुमार सीढ़ी से गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। वापस आने पर उसे घटना की जानकारी लगी तो खुद को बचाने के लिए पप्पू बंगाली को बुलाकर मजदूर के जख्मी सिर पर कपड़ा बांधते हुए हॉस्पिटल ले जाने के बजाय घर के बाहर छोड़ आया। आरोपी के बयान पर पप्पू को भी हिरासत में ले लिया गया है।
Created On :   8 Oct 2025 2:18 PM IST