Satna News: 35 हजार की शराब से लोड ऑटो जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार

35 हजार की शराब से लोड ऑटो जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार
  • 35 हजार की शराब से लोड ऑटो जब्त
  • ड्राइवर हुआ गिरफ्तार

Satna News: अमरपाटन पुलिस ने ऑटो में 35 हजार की अवैध शराब ले जा रहे आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया, जिसके खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। टीआई विजय सिंह परस्ते ने बताया कि मंगलवार रात को मुखबिर से मिली सूचना पर सुआ मोड़ के पास घेराबंदी कर ऑटो रिक्शा क्रमांक एमपी 19 जेडएल 6055 को रोक लिया गया, जिसकी तलाशी लेने पर 7 कार्टून में 63 लीटर देशी और अंग्रेजी शराब बरामद हो गई। मदिरा की कुल कीमत 35 हजार रुपए निकालते हुए ऑटो चालक अंकित पुत्र छेदीलाल खटीक 30 वर्ष, निवासी बजरहा टोला-सिटी कोतवाली, से पूछताछ की गई तो उसने अवैध रूप से बिक्री के लिए शराब सतना ले जाने का खुलासा कर दिया। तब मदिरा समेत 3 लाख का ऑटो जब्त करते हुए आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कायमी की गई।

Created On :   4 Sept 2025 4:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story