Satna News: गुडुहरू में डायरिया से 3 आदिवासी बीमार, एएनएम को शोकॉज नोटिस

गुडुहरू में डायरिया से 3 आदिवासी बीमार, एएनएम को शोकॉज नोटिस
  • पानी को शुद्ध करने के लिए गांव वालों को क्लोरीन की टेबलेट्स बांटी गईं।
  • दो लोगों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया है

Satna News: रामपुर बाघेलान के गुडुहरू में मंगलवार को डायरिया से 3 आदिवासी बीमार हो गए, जिसमें दो लोगों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया है जबकि एक बीमार अपनी मर्जी से प्राइवेट अस्पताल में अपना उपचार करा रहा है। हासिल जानकारी के मुताबिक तीनों ने रात की बनी मछली दूसरे दिन खाई थी जिसके बाद ये बीमार पड़े। डायरिया की खबर लगते ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. प्रदीप गौतम और ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. उमाकांत सोनी प्रभावित गांव पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

जानकारी ने देने पर मांगा जवाब

डायरिया से अंकिता आदिवासी (22), उमा आदिवासी (27) एवं रज्जू आदिवासी (65) के बीमार होने की जानकारी बीएमओ और जिला मुख्यालय को नहीं देने पर सीएमएचओ ने गांव की एएनएम शांति सिंह को शोकॉज नोटिस दिया है। नोटिस के अनुसार डायरिया के 3 प्रकरण पाए जाने के बावजूद एएनएम ने इसकी जानकारी इंटीग्रेटेड डिसीज सर्विलांस प्रोग्राम (आईडीएसपी) को नहीं दी और न ही संक्रामक बीमारियों की रिपोर्ट एस फॉर्म में दर्ज की जा रही है।

पानी के लिए गए नमूने

यूं तो आईडीएसपी ने प्रथमदृष्टया बीमार होने का कारण दूषित खान-पान को माना है। मगर माइक्रोबायोलॉजिकल टेस्ट के लिए अंकिता एवं उमा के घर में लगे हैण्डपम्प के पानी के अलग-अलग नमूने लिए गए हैं। ये नमूने डीपीएचएल लैब रीवा भेजे गए हैं। दूसरी ओर सीएमएचओ ने आशा, आशा सुपरवाइजर एवं सीएचओ को गांव में घर-घर सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी गई जबकि रिपोर्ट आने तक हैण्डपम्प के जलस्त्रोत के उपयोग पर रोक लगाई गई है। पानी को शुद्ध करने के लिए गांव वालों को क्लोरीन की टेबलेट्स बांटी गईं।

इनका कहना है

गुड़हरू में डायरिया से 3 लोग बीमार हुए जिनका संस्थागत उपचार चल रहा है। सभी की हालत में सुधार है। मैदानी अमला को डोर-टू-डोर सर्वे के निर्देश दिए गए हैं। हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

डॉ. एलके तिवारी, सीएमएचओ

Created On :   16 July 2025 1:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story