Satna News: सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत दुकान में करंट लगने से कर्मचारी की मौत

सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत दुकान में करंट लगने से कर्मचारी की मौत
कर्मचारियों ने सप्लाई बंद कर उदयभान को एंगल से अलग किया और आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया

Satna News: सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत आजाद चौक में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उदयभान पुत्र कमलभान रजक 50 वर्ष, निवासी भैंसा खाना, बीते कई सालों से गुरमुख पंजवानी की दुकान पर काम कर रहा था। हमेशा की तरह बुधवार की सुबह भी वह ड्यूटी पर पहुंचा और काम करने लगा।

तकरीबन डेढ़ बजे दुकान संचालक ने उन्हें काम के लिए छत पर भेजा, जहां लोहे के एंगल पर उतरे करंट के संपर्क में आने से उदयभान तड़पने लगा, तभी मौके पर मौजूद व्यवसायी की 18 वर्षीय बेटी ने उसे खींचने का प्रयास किया, मगर वह झटका खाकर दूर जा गिरी। हल्ला-गुहार होने पर दूसरे अन्य कर्मचारियों ने सप्लाई बंद कर उदयभान को एंगल से अलग किया और आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

Created On :   25 Sept 2025 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story