- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- गले में चाकू घोपकर युवक ने की दोस्त...
Satna News: गले में चाकू घोपकर युवक ने की दोस्त की हत्या

- 6 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार
- मेडिकल कॉलेज रीवा में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।
Satna News: मैहर जिले के ताला थाना अंतर्गत बिगौड़ी गांव में आरोपी शाहिल खान पिता पंजाब खान 30 वर्ष निवासी बंदरखा ने अपने बचपन के दोस्त शिवनारायण उर्फ दोष तिवारी पिता स्वर्गीय कृष्णपाल तिवारी 30 वर्ष निवासी बिगौड़ी की हत्या कर दी। आरोपी ने मृतक के गले में चाकू से दनादन 3 वार कर दिए। गंभीर हालत में घायल शिवनारायण तिवारी को मेडिकल कॉलेज रीवा में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।
वारदात की खबर लगते ही मैहर सीएसपी महेन्द्र सिंह, अमरपाटन एसडीओपी ख्याति मिश्रा एवं ताला थाना प्रभारी पंचराज सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। वारदात में बाद हरकत में आई पुलिस ने 6 घंटे के भीतर ही हत्या के आरोपी शाहिल खान को रीवा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कहीं बाहर भागने की फिराक में था।
शराबखोरी के दौरान हुआ विवाद
थाना प्रभारी पंचराज सिंह ने बताया कि मृतक शिवनारायण और आरोपी शाहिल खान पुराने दोस्त हैं। आरोपी बाहर रहकर नौकरी करता था, अभी कुछ दिन पहले की गांव आया था। शुक्रवार को सुबह आरोपी ने मछली खरीदी और घर से तलवाने के बाद शिवनारायण तिवारी के घर में ही बैठकर दोनों लोग शराब पी रहे थे।
शराबखोरी के दौरान ही किसी पुरानी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। इसके बाद आरोपी शाहिल खान चाकू से शिवनारायण के गले में वार कर मौके पर ही अपनी बाइक और मोबाइल छोडक़र फरार हो गया। कुछ देर बाद जब लोगों ने शिवनारायण को लहूलुहान और पास में चाकू पड़ा देखा तो घटना सामने आई।
Created On :   12 July 2025 1:32 PM IST