Satna News: मझगवां पुलिस ने भैंस-पड़ा से लोड पिकअप किया जब्त, 2 आरोपी भी पकड़ाए

मझगवां पुलिस ने भैंस-पड़ा से लोड पिकअप किया जब्त, 2 आरोपी भी पकड़ाए
10 लाख के वाहन और मवेशियों को कब्जे में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Satna News: मझगवां पुलिस ने पिकअप वाहन में अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे आधा दर्जन मवेशियों को मुक्त कराने के साथ 2 आरोपियों को पकड़ लिया है, जिनके खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। टीआई आदित्य नारायण धुर्वे ने बताया कि बुधवार को मुखबिर से मिली सूचना पर मझगवां बाईपास में कॉलेज के नजदीक नाकाबंदी कर पिकअप क्रमांक यूपी 73 टी 5854 को रोक रोकते हुए तलाशी ली गई, जिसमें 6 भैंस-पड़ा क्रूरता पूर्वक लोड पाए गए।

ऐसे में जब चालक मोनू अहमद पुत्र रईस 22 वर्ष, निवासी मोइनुदीन देवचर और क्लीनर सरोज पासी पुत्र लल्लू 21 वर्ष, निवासी रहीमपुर-मौलानी, जिला कौशांबी (यूपी) से खरीद व परिवहन के दस्तावेज मांगे गए तो आरोपियों ने हाथ खड़े कर दिए। सख्ती से पूछताछ में दोनों ने अवैध बिक्री के लिए मवेशियों को ले जाने का खुलासा किया, तब 10 लाख के वाहन और मवेशियों को कब्जे में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Created On :   25 Sept 2025 2:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story