- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- शिफ्ट कराएं मालगोदाम, सतना से...
Satna News: शिफ्ट कराएं मालगोदाम, सतना से दिल्ली के बीच चलाएं वन्दे भारत

Satna News: पमरे की जीएम शोभना बंदोपाध्याय के साथ जबलपुर रेल मंडल के सांसदों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद गणेश सिंह ने बुधवार को यात्रियों की सुविधाओं के विकास के संबंध में कई अहम सुझाव दिए। उन्होंने सतना स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का काम जल्दी शुरू करने, सतना से दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने, माल गोदाम कैमा में शिफ्ट करने, रीवा से बैंगलोर, रीवा से जम्मू वाया झांसी नई ट्रेन के अलावा ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन पर सतना से गोविंदगढ़ के बीच लोकल ट्रेन चलाने, रीवा-मुंबई , महामना एक्सप्रेस, रीवा-राजकोट, रीवा-पुणे, रीवा-चिरमिरी, रीवा-भोपाल सुपरफास्ट एवं रीवा-इतवारी वाीकली ट्रेनों को प्रतिदिन चलाने, जबलपुर-अमरावती को रीवा तक और रीवा-बिलासपुर को रायपुर तक बढ़ाने के सुझाव दिए।
5 लाख हो न्यूनतम मुआवजा
भूमि अधिग्रहण पर न्यूनतम 5 लाख का मुआवजा तय करने के सुझाव के साथ न्यू कोच गाइडेंस सिस्टम लगाने, क्रॉसिंग के दौरान स्टेशन में ट्रेनों की गति धीमी करने, ट्रेनों में पर्यटक स्टेशनों की सचित्र जानकारी देने, अवैध वेंडर्स पर रोक लगाने, एटीएम मशीन इंस्टॉल कराने, विभिन्न ट्रेनों के रद्द ठहराव को बहाल करने, पत्रकारों एवं वरिष्ठ नागरिकों को किराए में रियायत देने, रेल अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने, झुकेही में आरओबी निर्माण, जैतवारा में शेड वृद्धि, मैहर में प्लेटफार्म- 3 एवं पर टीन शेड और स्प्रिंकलर और जनरल कोच के सामने वाटर कूलर लगाने के भी सुझाव दिए।
बहाल करें इमरजेंसी कोटा
सांसद श्री सिंह ने रेवांचल के थर्ड इकोनॉमी कोच में 16 बर्थ का एमरजेंसी कोटा बहाल करने, सारनाथ में थर्ड इकोनॉमी श्रेणी में और पटना एलटीटी एक्सप्रेस की सभी श्रेणियों में एमरजेंसी कोटा देने का सुझाव दिया। डीआरएम कमल तलरेजा ने पावर प्वाइन्ट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विकास के काम बताए।
जीएम शोभना बंदोपाध्याय ने यात्री सुरक्षा के लिए कवच तकनीक, अमृत भारत स्टेशन योजना एवं कटनी में निर्मित रेलवे ग्रेट सेपरेटर के निर्माण की जानकारी दी। बैठक में सांसद आशीष दुबे (जबलपुर), दर्शन सिंह चौधरी (नर्मदापुरम), राहुल सिंह लोधी (दमोह),डा.राजेश मिश्र (सीधी),राज्यसभा सांसद माया नारोलिया एवं अन्य सांसदों ने प्रतिनिधियों के माध्यम से सुझाव भेजे।
Created On :   25 Sept 2025 1:23 PM IST