- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- दो दिन के अंदर एक ही ट्रेन में 2...
Satna News: दो दिन के अंदर एक ही ट्रेन में 2 चोरियों का खुलासा

- 2.85 लाख की ज्वेलरी और फोन के साथ आरोपी गिरफ्तार
- चोरी की शिकायत पीड़ित ने रनिंग ट्रेन में दर्ज कराई, जिसकी जांच शुरू की गई।
- रेलवे स्टेशन के आउटर पर अज्ञात बदमाश ने उनका बैग चोरी कर लिया
Satna News: राजकीय रेल पुलिस ने दो दिन में चोरी की दो वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर 2 लाख 85 हजार के जेवर और मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। चौकी प्रभारी राजेश राज ने बताया कि 5 मई को संजय पुत्र काशीराम गुप्ता 45 वर्ष, निवासी प्रतापगढ़ी-यूपी, नौतनवा एक्सप्रेस से परिवार के साथ रायपुर की यात्रा कर रहे थे। इस दौरान रेलवे स्टेशन के आउटर पर अज्ञात बदमाश ने उनका बैग चोरी कर लिया, जिसमें 1 लाख 75 हजार कीमत के आभूषण रखे थे।
चोरी की शिकायत पीड़ित ने रनिंग ट्रेन में दर्ज कराई, जिसकी जांच शुरू की गई। इसके अगले ही दिन 6 मई को नौतनवा एक्सप्रेस से ही शहडोल जा रहे हलीमुद्दीन पुत्र नईमुद्दीन 50 वर्ष, निवासी प्रयागराज, का बैग रेलवे स्टेशन के आउटर से किसी ने चोरी कर लिया, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण और मोबाइल समेत 80 हजार से ज्यादा का सामान रखा था।
फोन के जरिए आरोपी तक पहुंची पुलिस
दो दिन के अंदर एक ही ट्रेन में एक ही तरह से चोरी की वारदात होने से जीआरपी फौरन हरकत में आई और साइबर सेल की मदद से सुराग जुटाते हुए 4 घंटे के अंदर कृष्णनगर निवासी शेषमणि पुत्र कोदूलाल वर्मा 23 वर्ष, को हिरासत में ले लिया, जिसके कब्जे से हलीमुद्दीन का फोन जब्त कर पूछताछ की गई, तो उसने शिवम सोनी पुत्र रमेश प्रसाद 22 वर्ष, निवासी टिकुरिया टोला थाना कोलगवां, से मोबाइल खरीदने का खुलासा किया।
इस जानकारी पर शिवम को गिरफ्तार किया गया, जिसने दोनों चोरियां स्वीकार करते हुए 2 लाख 55 हजार कीमत के आभूषण समेत 30 हजार के फोन बरामद करा दिए। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Created On :   7 May 2025 4:59 PM IST