Satna News: हेड कांस्टेबल को गोली मारने का आरोपी हॉस्पिटल से भेजा गया जेल

हेड कांस्टेबल को गोली मारने का आरोपी हॉस्पिटल से भेजा गया जेल
  • शॉर्ट एनकाउंटर में पैर पर लगी थी पुलिस की गोली
  • आरोपी के खिलाफ जैतवारा और कोटर में हत्या की कोशिश के 2 अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं।
  • आरोपी को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Satna News: जैतवारा थाने की बैरक में घुसकर हेड कांस्टेबल प्रिंस कुमार गर्ग (36) को गोली मारने के आरोपी आदर्श उर्फ अच्छू शर्मा पुत्र विवेक शर्मा 20 वर्ष, निवासी मेहुती, को सोमवार की दोपहर जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया, जिसके बाद कड़ी सुरक्षा में उसे केन्द्रीय जेल में दाखिल करा दिया गया है।

शातिर आरोपी को पुलिस ने वारदात के 4 दिन बाद कोटर क्षेत्र में टिकुरी-अकौना मार्ग पर ईंट-भट्ठे के पास शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ में जहां आरोपी के कट्टे का फायर कोटर थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगा था, वहीं पुलिस की गोली बाएं पैर में लगी थी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

आरोपी के खिलाफ जैतवारा और कोटर में हत्या की कोशिश के 2 अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं।

Created On :   6 May 2025 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story