- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अज्ञात वाहन की ठोकर से मैहर जा रहे...
Satna News: अज्ञात वाहन की ठोकर से मैहर जा रहे पैदल यात्री की मौत

Satna News: उत्तर प्रदेश के मारकुंडी क्षेत्र से परिजनों और करीबियों के साथ देवी दर्शन के लिए पैदल मैहर जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई, तो वहीं सडक़ पर घूम रहे 4 मवेशी भी काल के गाल में समा गए।
पुलिस ने बताया कि गुलशन द्विवेदी पुत्र अरुण कुमार 25 वर्ष, निवासी किहुनिया-पुरवा, थाना मारकुंडी, जिला चित्रकूट (यूपी) समेत परिवार के कई लोग मंगलवार को मैहर जाने के लिए गांव से पैदल निकल पड़े।
रास्ते में थकान के कारण युवक अन्य लोगों के कुछ पीछे छूट गया। तकरीबन साढ़े 4 बजे जब वह मझगवां-भट्ठा के आगे निकला, तभी किसी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया और भागने के चक्कर में सडक़ पर खड़े 4 गोवंश को भी रौंद दिया। इस हादसे में युवक समेत मवेशियों की घटना स्थल पर मौत हो गई।
तब परिजनों को लगी खबर
उधर आगे निकल चुके परिजनों ने काफी देर तक इंतजार किया, मगर जब गुलशन नहीं पहुंचा तो खोजते हुए मौके पर पहुंचे, तब उन्हें दुर्घटना की खबर लगी। ऐसे में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ सीसीटीवी कैमरों के जरिए आरोपी वाहन को चिन्हित करने के प्रयास प्रारंभ कर दिए हैं। बताया गया है कि मृत युवक बीते एक दशक से नवरात्रि पर पैदल चलकर मैहर जा रहा था।
Created On :   25 Sept 2025 1:43 PM IST