- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सीवर लाइन के चेंबर में दम घुटने से...
Satna News: सीवर लाइन के चेंबर में दम घुटने से बेहोश हो गए दो कर्मचारी

Satna News: सिविल लाइन थाना अंतर्गत क्रिस्तुकुला चौक के पास सीवर के तकरीबन 20 फीट गहरे चेंबर में सफाई के दौरान दम घुटने से दो कर्मचारी बेहोश हो गए। खबर मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम राहुल सिलाडिया दोनों को बेसुध हालत में अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल ले गए। उनका इलाज कर रहीं डा.अंकिता पांडेय ने बताया कि सुपरवाइजर आदर्श शुक्ला (24) और सफाई कर्मी किशन परमार (20) की हालत अब ठीक है। चेंबर को बंद कर दिया गया है।
चल रहा था सफाई का काम:
बताया गया है कि सीवर लाइन अभी पूरी तरह से बन कर तैयार नहीं है। 20 फीट गहरे चेंबर से पानी निकाल कर सफाई करने का काम चल रहा है। सोमवार को सुबह 11 बजे क्रिस्तुकुला चौकपर स्थित एक चेंबर की सफाई के लिए सफाई कर्मी कशन परमार पिता सुशील निवासी अहरी टोला (सतना)चेंबर पर उतर गया।
पास ही खड़े सुपरवाइजर आदर्श शुक्ला पिता प्रभाकर निवासी किटहा (जैतवारा) को जब अंदर से कोई आहट नहीं मिली तो वह भी मदद के लिए उतर गए। एक अन्य साथी ने जब उनकी हालत देखी तो मदद की गुहार लगाई। फिलहाल दोनों के दम घुटने की वजह का पता नहीं चल पाया है।
Created On :   23 Sept 2025 3:14 PM IST