मानसिक दिव्यांग बालक को पुलिस ने परिजनों तक पहुंचाया,चार दिन पहले जानकीकुंड में छोड़ गया था पिता

मानसिक दिव्यांग बालक को पुलिस ने परिजनों तक पहुंचाया,चार दिन पहले जानकीकुंड में छोड़ गया था पिता

डिजिटल डेस्क, सतना। चित्रकूट के जानकीकुंड में चार दिन पहले लावारिश हालत में मिले मूक बधिर और मानसिक दिव्यांग बालक को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों तक पहुंचा दिया। थाना प्रभारी अभिषेक पांडेय ने बताया कि 6 जुलाई को कांच मंदिर के पास 9 वर्षीय दिव्यांग बालक भटकता मिला था, जिसे निगरानी में लेकर बाल कल्याण समिति के माध्यम से सुरक्षित आश्रय दिलाया गया और परिजनों की तलाश शुरू की गई। जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक व्यक्ति बच्चे को मंदिर के पास छोडक़र जाते दिख रहा था, लिहाजा उसकी खोज में टीम को लगाया गया।

अंतत: बच्चे के परिजनों का पता चल गया, जो कि यूपी के हमीरपुर जिले के रहने वाले थे, उनसे सम्पर्क करने पर ज्ञात हुआ कि बच्चे का इलाज कराने की बात कहकर पिता अपने साथ ले गया और इस उम्मीद में मंदिर के पास छोड़ आया कि प्रबंधन के लोग बच्चे को अपने यहां रखकर इलाज करेंगे, जिससे उसकी स्थिति सुधर जाएगी। हालांकि पुलिस के समझाने पर परिजन अपने साथ बच्चे को ले जाने पर राजी हो गए।

Created On :   10 July 2023 11:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story