Satna News: महिला मित्र के लिए चाचा ने ली भतीजे की जान, चार घंटे में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

महिला मित्र के लिए चाचा ने ली भतीजे की जान, चार घंटे में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
  • महिला मित्र के लिए चाचा ने ली भतीजे की जान
  • चार घंटे में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Satna News: बदेरा थाना अंतर्गत लटा गांव में महिला मित्र को लेकर चल रहे विवाद में युवक ने रिश्ते के भतीजे पर पत्थर पटककर मौत के घाट उतार दिया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई अभिषेक सिंह परिहार ने बताया कि धनीराम पुत्र रामनरेश कोल 24 वर्ष, शुक्रवार की रात को खाना खाने के बाद घर के बाहर बने चबूतरे पर सो रहा था, तभी लगभग साढ़े 10 बजे चीखने-चिल्लाने की आवाज आई, तो मां फूलमती कोल तुरंत बाहर की तरफ दौड़ी, जहां उसे आरोपी सुशील पुत्र भिन्ना कोल 27 वर्ष, एक भारी-भरकम पत्थर बेटे धनीराम के सिर पर पटकते दिखाई दिया। तब महिला ने फौरन शोर मचाकर पति और परिजनों को एकत्र कर लिया, लेकिन तब तक युवक की सांसें थम चुकी थीं। घटना की जानकारी तुरंत ही डायल 100 पर दी गई तो पुलिस आनन-फानन गांव पहुंचकर जांच में जुट गई।

गांव से भागने की फिराक में था आरोपी ---

प्राथमिक पड़ताल के बाद शव को मरचुरी भेज दिया गया, तो वहीं आरोपी की तलाश शुरू की गई, जिसे चार घंटे के अंदर पकड़ लिया गया, तब वह गांव से भागने की तैयारी कर चुका था। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि एक महिला को लेकर मृतक और उसके बीच विवाद चल रहा था, ऐसे में उसने अपना रास्ता साफ करने के लिए धनीराम की हत्या का प्लान बनाया और पत्थर पटककर मौत के घाट उतार दिया। इस कार्रवाई में एसआई रामबालक अहिरवार, एएसआई गंगादीन वर्मा, भागचंद कुशवाहा, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र पांडेय, दिनेश पनिका, आरक्षक शंभू और दिनेश गुर्जर ने अहम भूमिका निभाई।

Created On :   25 May 2025 4:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story