Satna News: बुजुर्ग महिला पर हमला कर नकदी और गहने लूटने के 2 आरोपी बंदी

बुजुर्ग महिला पर हमला कर नकदी और गहने लूटने के 2 आरोपी बंदी
  • घटना की शिकायत मिलने पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई
  • गुरुवार दोपहर को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया

Satna News: सिटी कोतवाली पुलिस ने घर में घुसकर बुजुर्ग महिला पर डंडे से हमला कर नकदी समेत सोने-चांदी के आभूषण लूटने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि पतेरी तालाब के पास लोहरौरा में रहने वाले हीरा सिंह पुत्र गोरेलाल सिंह और उनके परिजन 24 अगस्त की रात को गहरी नींद में सो रहे थे

तब अज्ञात बदमाश दबे पांव घर में घुस गए और मां सोमवती सिंह के कमरे में रखी पेटी उठाकर ले जाने लगे, तभी आहट से नींद खुल जाने पर महिला ने शोर मचा दिया, जिस पर एक आरोपी ने डंडे से हमला कर दिया और पेटी लेकर भाग गया। उक्त पेटी में 6 हजार नकदी और सोने-चांदी के आभूषण रखे थे।

जेल भेजे गए आरोपी

इस घटना की शिकायत मिलने पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई और संदेह के आधार पर लल्लू उर्फ सुनील पुत्र मिश्रा कोल 30 वर्ष, निवासी अहरी टोला (बांधी मौहार) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपने ही गांव के राजा पुत्र परदेशी कोल 19 वर्ष, के साथ मिलकर चोरी करने का जुर्म कबूल कर लिया।

तब आरोपियों की निशानदेही पर चांदी के 2 जोड़ी पायल, 2 जोड़ी बिछिया, करधन और 3 हजार नकदी बरामद कर ली गईं। गुरुवार दोपहर को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Created On :   29 Aug 2025 1:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story