Satna News: जिला अस्पताल के बाहर भिड़े एंबुलेंस चालक, 5 पर अपराध दर्ज

जिला अस्पताल के बाहर भिड़े एंबुलेंस चालक, 5 पर अपराध दर्ज
  • पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
  • झगड़े का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Satna News: प्राइवेट एंबुलेंस चालकों का आतंक शहर में बढ़ता जा रहा है। आए दिन मरीजों और उनके परिजनों के साथ अभद्रता के मामले सामने आ रहे हैं, तो वहीं बीती रात जिला अस्पताल चौकी के सामने ही 2 एंबुलेंस चालक लाठी-डंडे लेकर आपस में भिड़ गए। मारपीट पर उतारू ड्राइवर और उनके साथियों को पुलिस का भी डर नहीं था। इस झगड़े का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े -सैम्पलिंग के बाद जांच में अवमानक पाई गईं 3 किस्म की सरकारी दवाएं

रात में एंबुलेंस चलाने पर हुआ विवाद

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक पक्ष से मोहम्मद अकील अंसारी उर्फ गोलू मंजा पुत्र मोहम्मद जमील 27 वर्ष, निवासी नजीराबाद, ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 27 अगस्त की रात को तकरीबन ढाई बजे हॉस्पिटल गेट के पास एंबुलेंस खड़ा कर ड्राइविंग सीट पर बैठा था, तभी आरोपी मोहम्मद अमीन उर्फ बिन्नू और उसका बेटा अमन आ धमके। आरोपियों ने रात में गाड़ी नहीं चलाने का दबाव बनाते हुए लात-घूसों से मारपीट कर दी, जिससे पीड़ित के नाक में चोट आ गई।

वहीं दूसरे पक्ष से मोहम्मद अमीन उर्फ बिन्नू पुत्र अब्दुल अजीज 50 वर्ष, ने रिपोर्ट करते हुए आरोप लगाया कि 27 अगस्त की रात को लगभग ढाई बजे जब वह अपने बेटे अमन के साथ हॉस्पिटल से घर की तरफ जा रहा था, तब आरोपी कल्लू, मोहम्मद अमन और गोलू मंजा ने रास्ता रोककर गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी, जिससे दोनों लोग घायल हो गए। हल्ला-गुहार होने पर आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया।

Created On :   29 Aug 2025 1:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story