- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- भोपाल में रहने वाले सतना के...
Satna News: भोपाल में रहने वाले सतना के व्यवसायी की 13 वर्षीय बेटी ने की खुदकुशी

- सुसाइड नोट में देहदान करने और कमरा व कम्प्यूटर छोटे भाई को देने की बात लिखी
- बताया गया है कि मृत बालिका के पिता कंस्ट्रक्शन व्यवसाय से जुड़े हुए हैं।
Satna News: जिले के रैगांव क्षेत्र से संबंध रखने वाले एक परिवार की 13 वर्षीय बालिका ने भोपाल में फांसी लगाकर जान दे दी। खुदकुशी से पहले उसने दो सुसाइड नोट भी लिखे, जिसमें उसने कम्प्यूटर, टेबल और कमरा छोटे भाई को देने और अपनी बॉडी डोनेट कर देने की इच्छा जताई है। भोपाल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कटारा हिल्स इलाके में माता-पिता, 15 वर्षीय बड़े भाई और 5 वर्षीय छोटे भाई के साथ रहने वाली 13 वर्षीय बालिका एक स्कूल में 7वीं कक्षा की छात्रा थी।
सोमवार की सुबह जब वह स्कूल जाने की तैयारी कर रही थी, तभी एक विषय की कॉपी नहीं मिल रही थी, ऐसे में मां ने उसे फटकार लगा दी। इसके बाद मां बड़े बेटे को छोड़ने स्कूल चली गई तो पिता छोटे बेटे को लेकर चले गए। तकरीबन 9 बजे जब माता-पिता घर लौटे तो बेटी स्कूल बेल्ट और कपड़े के फंदे से लटकी मिली। यह देखकर दंपति ने उसे तुरंत नीचे उतारा और हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।
घर की तलाशी में मिले दो कागज
इस घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया और घर की तलाशी ली, तो टिशू पेपर पर दो सुसाइड नोट लिखे मिले, जिनमें उसने अंग्रेजी से कुछ लाइनें लिखी थी। पुलिस ने दोनों कागज कब्जे में ले लिए हैं। बताया गया है कि मृत बालिका के पिता कंस्ट्रक्शन व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। पोस्टमार्टम के पश्चात परिवार शव लेकर सतना आ गया है।
Created On :   27 Aug 2025 1:30 PM IST