Satna News: शादी का वादा कर 7 साल तक किया शोषण, फिर दूसरी लडक़ी से कर लिया विवाह

शादी का वादा कर 7 साल तक किया शोषण, फिर दूसरी लडक़ी से कर लिया विवाह
  • पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
  • आरोपी ने परिवार की सहमति से दूसरी जगह विवाह कर लिया

Satna News: सिटी कोतवाली पुलिस ने शादी का वादा कर 7 साल तक युवती का दैहिक शोषण करने के आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि आरोपी पुष्पेन्द्र पुत्र जगजाहिर कुशवाहा 25 वर्ष, ने वर्ष 2019 में परिचित युवती से दोस्ती कर नजदीकियां बढ़ाई और शादी का भरोसा दिलाते हुए शारीरिक संबंध स्थापित कर लिए, यह सिलसिला वर्ष 2023 तक चलता रहा।

इसी दौरान आरोपी ने परिवार की सहमति से दूसरी जगह विवाह कर लिया, लेकिन जब पीडि़ता ने विरोध किया तो आरोपी ने पत्नी को छोड़ देने और उसके साथ शादी करने की बात कहते हुए दैहिक शोषण जारी रखा।

और तब दर्ज हुई एफआईआर

काफी वक्त गुजर जाने के बाद भी जब आरोपी पुष्पेन्द्र ने वादा नहीं निभाया और गर्भ ठहरने पर कोई गोली खिलाकर गर्भपात करा दिया, जिसके चलते पीडि़ता को हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा, तब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा, जिस पर कायमी कर जांच प्रारंभ की गई। इसी के साथ चौबीस घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Created On :   26 Aug 2025 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story