Satna News: जिला अस्पताल परिसर से खदेड़े गए प्राइवेट एंबुलेंस चालक, हटाए टपरे और ठेले

जिला अस्पताल परिसर से खदेड़े गए प्राइवेट एंबुलेंस चालक, हटाए टपरे और ठेले
  • एसडीएम, आरटीओ और ट्रैफिक डीएसपी की संयुक्त कार्रवाई
  • अस्पताल और कॉलेज के सामने फुटपाथी दुकानदारों, ठेलों, पान-गुटखा के टपरों पर भी कार्रवाई की गई।

Satna News: अस्पताल चौकी के सामने प्राइवेट एंबुलेंस ड्राइवरों की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन, पुलिस और परिवहन विभाग के अफसरों की नींद अंतत: टूट गई। गुरुवार की सुबह एसडीएम राहुल सिलाडिया, आरटीओ संजय श्रीवास्तव और ट्रैफिक डीएसपी संजय खरे ने जिला अस्पताल पहुंचकर न केवल अराजक स्थितियों का जायजा लिया, बल्कि आरएमओ शरद दुबे के साथ मीटिंग कर व्यवस्था में सुधार लाने की रणनीति भी बनाई। इसके बाद दलबल के साथ तीनों अधिकारी सडक़ पर उतर गए।

प्राइवेट एंबुलेंस ड्राइवरों को खदेडऩे के साथ हॉस्पिटल के बाहर अवैध रूप से कब्जा कर ऑटो, ठेले व दुकान लगाने वालों को भी सबक सिखाया। यह कार्रवाई कन्या महाविद्यालय के सामने तक चली, जिससे फुटपाथी दुकानदारों में भगदड़ मच गई।

जब्त किए दो एंबुलेंस

संयुक्त टीम ने सहकारी बैंक के सामने खाली पड़ी जमीन पर प्राइवेट एंबुलेंस की अवैध पार्किंग को हटाते हुए सभी गाडिय़ों के कागजातों की जांच भी कराई। इस दौरान एक वाहन में कमी मिलने पर आरटीओ की टीम ने जब्त किया, तो सीधी जिले में पंजीकृत एंबुलेंस के रिकार्ड में गड़बड़ी मिलने पर ट्रैफिक पुलिस ने कब्जे में लेते हुए थाने में खड़ा करा दिया।

हटाए दुकान-ठेले, जब्त किए एलपीजी सिलेंडर

इसके अलावा अस्पताल और कॉलेज के सामने फुटपाथी दुकानदारों, ठेलों, पान-गुटखा के टपरों पर भी कार्रवाई की गई। दबिश में कुछ ठेलों और दुकानों में घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए गए, जिनको कब्जे में लेते हुए कार्रवाई की गई, तो वहीं ठेलों को भी हटवाया गया। एसडीएम सिटी ने कार्रवाई के बाद कहा कि अब से अस्पताल और गल्र्स कॉलेज के आसपास नियमित रूप से निगरानी करते हुए अतिक्रमण की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   29 Aug 2025 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story