भारत बनाम साउथ अफ्रीका: केपटाउन टेस्ट से एक दिन पहले युवा खिलाड़ियों के बचाव में उतरे रोहित, बोले - वे टीम का हिस्सा जरूर लेकिन उनके पास अनुभव की कमी

केपटाउन टेस्ट से एक दिन पहले युवा खिलाड़ियों के बचाव में उतरे रोहित, बोले - वे टीम का हिस्सा जरूर लेकिन उनके पास अनुभव की कमी
  • गिल, श्रेयस, जयसवाल के प्रदर्शन पर उठे सवाल
  • कप्तान रोहित ने किया बचाव
  • कल से केपटाउन में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां वह दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज के पहले मैच टीम को पारी और 32 रन से करारी हार झेलनी पड़ी थी। सेंचुरियन में खेले गए इस मैच में टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल और श्रेयस अय्यर ने खराब प्रदर्शन किया था। जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। वहीं इन युवा खिलाड़ियों के बचाव में टीम के कप्तान रोहित शर्मा उतर आए हैं। उन्होंने कहा है कि शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जयसवाल पिछले लंबे वक्त से खेल जरूर रहे हैं, लेकिन साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर बहुत ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है। इसके साथ ही कप्तान ने ये भी कहा है कि यदि आप साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उसके घर में ही अच्छा प्रदर्शन करते हो तो आपके आत्मविश्वास में काफी बढोतरी होती है।

कल से शुरू होगा दूसरा मैच

बता दें कि सीरीज का दूसरा टेस्ट कैपटाउन में 3 जनवरी से खेला जाएगा। भारतीय समयनुसार मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी। वहीं केपटाउन की पिच की बात करें तो यह अपनी तेज गति और उछाल के लिए जानी जाती है. वहीं, हाल ही में इस पिच की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं जिनमें में यह साफ देखा जा सकता है कि पिच पर घास छोड़ी गई है। यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार वहीं बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण होगी।

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार

Created On :   2 Jan 2024 8:03 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story