वनडे वर्ल्ड कप 2023: टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स की टक्कर, जानिए दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और पॉसिबल प्लेइंग-11
- टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत हासिल करना चाहेगी अफगानिस्तान
- टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल करना चाहेगी नीदरलैंड्स
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 34वां मुकाबला आज अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों का यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट में नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान का प्रदर्शन लगभग एक जैसा रहा है क्योंकि दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में बड़े उलटफेर किए हैं। जहां अफगानिस्तान की टीम ने अपने छह में से तीन मैचों में जीत और तीन मैचों में हार मिली है। वहीं नीदरलैंड्स की टीम ने भी अपने छह में से दो मैचों में जीत और चार मैचों में हार झेलनी पड़ी है। दोनों टीमों का यह मुकाबला दोपहर दो बजे से खेला जाएगा।
टूर्नामेंट में दोनों टीमों का प्रदर्शन
क्रिकेट के इस महाकुंभ में अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स का प्रदर्शन लगभग एक जैसा रहा है। एक ओर अफगानिस्तान की टीम ने अपने छह मैचों में इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी वर्ल्ड चैम्पियन टीमों को मात दी। हालांकि, उसे बांग्लादेश, भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी हार झेलनी पड़ी है। जबकि दूसरी ओर नीदरलैंड्स की टीम ने भी साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश जैसी टीमों को मात देकर बड़े उलटफेर किए हैं। हालांकि, इसके अलावा नीदरलैंड्स की टीम को पाकिस्तान, न्यजीलैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले में जीत हासिल कर टूर्नामेंट के अगले राउंड में प्रवेश करने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखना चाहेंगी।
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स दोनों ही उभरती टीमों की राइवलरी भी बेहद ही जोरदार रही है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 9 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान अफगानिस्तान की टीम ने एकतरफा अंदाज में बढ़त बनाते हुए 7 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि नीदरलैंड्स की टीम को महज दो मैचों में जीत मिली है। हालांकि, वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलने वाली हैं।
पिच रिपोर्ट और वेदर रिपोर्ट
दोनों टीमों का यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ के मैदान की पिच नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों और पुरानी गेंद के साथ स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है। हालांकि, सेट होने के बाद बल्लेबाज तेजी से रन बना सकते हैं। इसके अलावा अगर वेदर रिपोर्ट की बात करें तो लखनऊ में आज मौसम काफी गर्म रहने वाला है और बारिश की कोई संभावना नहीं है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
नीदरलैंड्स: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डोड, वेस्ले बैरेसी, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकरन।
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।
Created On :   3 Nov 2023 10:40 AM IST