Asia Cup 2025: बांग्लादेश ने एशिया कप के लिए किया टीम का ऐलान, लिट्टन दास करेंगे कप्तानी, मेहदी हसन को नहीं मिली जगह

- 9 सितंबर से होगा एशिया कप का आगाज
- बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने किया स्क्वाड का ऐलान
- सैफ और नुरुल हसन टीम में शामिल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशियाई क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट एशिया कप का 9 सितंबर से आगाज हो रहा है। इस मेगाइवेंट के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को जगह नहीं मिली है। वहीं विकेटकीपर बैटर नुरुल हसन और बैटर सैफ हसन को टीम में शामिल किया गया है।
वहीं कप्तानी लिट्टन दास को सौंपी गई है। उनकी कप्तानी में ही पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ बंग्लादेश ने पिछली सीरीज जीती थीं। बांग्लादेश का पहला मैच 11 सितंबर को हॉन्ग कॉन्ग से होगा। टीम के साथ ग्रुप-बी में श्रीलंका और अफगानिस्तान भी हैं। टीम इंडिया ग्रुप-ए में है।
सैफ और नुरुल हसन को मिला अच्छे प्रदर्शन का इनाम
31 साल के नुरुल हसन ने घरेलू टूर्नामेंट्स में अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसके चलते उन्हें 3 साल बाद बांग्लादेश की टी-20 टीम में मौका मिला। ऐसे ही 2023 के एशियन गेम्स में बांग्लादेश से आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने वाले सैफ हसन को भी डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के चलते टीम में शामिल किया गया है।
मेहदी हसन को नहीं मिली जगह
ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को टीम में जगह नहीं मिली है। उन्हें रिजर्व प्लेयर्स के तौर पर शामिल किया गया है। इसका मतलब यदि कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। मेहदी के अलावा सौम्य सरकार, तनवीर इस्लाम और हसन महमूद को भी रिजर्व प्लेयर्स में रखा गया। एशिया कप के लिए चुनी गई टीम ही नीदरलैंड के खिलाफ 3 टी-20 की सीरीज भी खेलेगी। यह सीरीज 30 सितंबर से सिलहट में शुरू होगी।
बांग्लादेश स्क्वॉड
लिट्टन दास (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, परवेज हसन इमोन, सैफ हसन, तौहिद हृदॉय, जाकेर अली, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन, शक मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजिम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, सैफुद्दीन।
स्टैंडबाय - सौम्य सरकार, मेहदी हसन मिराज, तनवीर इस्लाम, हसन महमूद।
Created On :   23 Aug 2025 3:00 AM IST