Asia Cup 2025: शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज टीम से बाहर, भारत के इस पूर्व दिग्गज क्रिकेट ने चुनी एशिया कप के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11

शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज टीम से बाहर, भारत के इस पूर्व दिग्गज क्रिकेट ने चुनी एशिया कप के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11
  • 9 सितंबर से होगा एशिया कप का आगाज
  • 19 अगस्त को होगा टीम इंडिया का ऐलान
  • मोहम्मद कैफ ने चुनी संभावित प्लेइंग इलेवन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से हो रहा है। एशियाई क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान 19 अगस्त को होगा। इससे पहले पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एशिया कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम चुनी है। कैफ ने 15 खिलाड़ियों में शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को तो चुना है, लेकिन उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को अपनी प्लेइंग-11 से बाहर रखा है।

ओपनर के तौर पर ये इन खिलाड़ियों का किया चयन

15 सदस्यीय टीम में गिल और सिराज को मौका दिया है। लेकिन इंग्लैंड दौरे में शानदार प्रदर्शन करने वाले इन दोनों खिलाड़ियों को उन्होंने प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है। कैफ ने ओपनर के तौर पर संजू सैमसन और मौजूदा समय में टी-20 के नंबर एक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का चयन किया है। वहीं तीन नंबर पर तिलक वर्मा और चौथे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव को मौका दिया है। इसके बाद कैफ ने टीम में ऑलराउंडर्स के तौर पर अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को शामिल किया है।

ये तीनों क्रमश: पांचवे, छठे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। टीम में स्पिनर के तौर पर कैफ ने वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव टीम का हिस्सा होंगे। ये दोनों आठवें और नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। वहीं तेज गेंदबाजी की कमान अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह संभालेंगे।

कैफ की संभावित प्लेइंग-11

संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह। कैफ की 15 सदस्यीय टीम को पूरा करने के लिए बाकी चार खिलाड़ी, वरुण चक्रवर्ती, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और जितेश शर्मा हैं।

Created On :   16 Aug 2025 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story