Asia Cup 2025: एशिया कप की तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, तीन बार हो सकती है भिड़ंत

- 9 से 28 सितंबर तक खेला जाएगा एशिया कप
- पाकिस्तान से संबंध खराब होने के चलते भारत से यूएई शिफ्ट हुआ टूर्नामेंट
- 14 सितंबर को होगा भारत-पाकिस्तान का मैच
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एशिया कप की तारीखों का ऐलान हो चुका है। एशियाई क्रिकेट का यह सबसे बड़ा टूर्नामेंट 9 सितंबर से 28 सितंबर तक खेला जाएगा। चिरप्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान को एक ग्रुप में रखा गया है। यदि दोनों ही टीमें सुपर-4 में जगह बनाती हैं तो लीग के बाद इनका मुकाबला फिर होगा।
एशिया कप की मेजबानी इस बार भारत को मिली है, लेकिन पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध न होने की वजह से इसे न्यूट्रल वेन्यू (यूएई) में शिफ्ट किया गया है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
मोहसिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ACC एशिया कप 2025 अब आधिकारिक रूप से UAE में 9 से 28 सितंबर तक खेला जाएगा। यह एक शानदार टूर्नामेंट होगा और हम सभी को शानदार क्रिकेट देखने को मिलेगा।
यूएई से पहला मैच खेलेगा भारत
टूर्नामेंट में भाग ले रहीं 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, ओमान और UAE को एक ही ग्रुप में रखा गया है। वहीं ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग हैं। ग्रुप की सभी चार टीमें एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी। भारत की बात करें तो वह 10 सितंबर को UAE, 14 को पाकिस्तान और 19 को ओमान से भिड़ेगा।
तीन बार टकरा सकते हैं भारत-पाकिस्तान
यदि भारत और पाकिस्तान ने सुपर-4 में जगह बनाई तो दोनों टीमें ग्रुप स्टेज के बाद सुपर-4 में भी एक-दूसरे के सामने होंगी। दोनों के बीच यह मुकाबला 21 सितंबर को खेला जाएगा। इसके बाद यदि भारत और पाकिस्तान ने सुपर-4 में भी टॉप किया तो खिताबी मुकाबले में भी टकरा सकती हैं। बता दें कि टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।
Created On :   26 July 2025 11:14 PM IST