Bangladesh-India Series 2025: एक साल के लिए स्थगित हुआ टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा, अब 2026 में होगी 3 टी-20 और 3 वनडे की सीरीज

- टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा स्थगित
- अब अगले साल सितंबर में करेगी दौरा
- तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत का बांग्लादेश दौरा एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से शनिवार को यह जानकारी दी गई। बोर्ड के मुताबिक, भारतीय टीम अब अगस्त 2025 की बजाय अगले साल सितंबर में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी। BCCI ने एक बयान में कहा, "बीसीबी इस बहुप्रतीक्षित सीरीज के लिए सितंबर 2026 में भारत का स्वागत करने के लिए उत्सुक है। दौरे के लिए संशोधित तारीखों और कार्यक्रमों की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।"
हालांकि अभी इसका कारण नहीं बताया गया है। कहा जा रहा है कि भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले कुछ समय में बिगड़े रिश्तों और सुरक्षा की वजह से यह फैसला लिया गया। टीम इंडिया अब अगले साल बांग्लादेश जाकर 3 वनडे और 3 टी-20 खेलने वाली है।
रोहित-कोहली के खेलते देखने का इंतजार भी टला
सीरीज के स्थगित होने से भारतीय क्रिकेट फैंस का रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे मैच में देखने का इंतजार बढ़ गया है। फैंस को अब अक्टूबर तक इंतजार करना होगा, जब भारतीय टीम वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरे पर भारतीय टीम तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं।
बांग्लादेश इस समय श्रीलंका दौरे पर है। इस दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था। टेस्ट के बाद दोनों देशों के बीच 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है। पहले वनडे में श्रीलंका ने जीत हासिल की थी। वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज होगी। वहीं, भारतीय टीम वर्तमान 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है।
Created On :   5 July 2025 11:32 PM IST