India Vs England: सिराज के पंजे से भारत ने जीती हारी हुई बाजी, ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को दी 6 रन से मात, 2-2 से बराबर की सीरीज

सिराज के पंजे से भारत ने जीती हारी हुई बाजी, ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को दी 6 रन से मात, 2-2 से बराबर की सीरीज
  • ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की रोमांचक जीत
  • 374 रन का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम 367 पर सिमटी
  • मोहम्मद सिराज बने मैन ऑफ द मैच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे कम मार्जिन से जीत है। इसी के साथ टीम इंडिया ने तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी 2-2 की बराबरी के साथ समाप्त की।

मैच के पांचवे दिन मेजबान टीम को जीत के लिए 35 रन की जरूरत थी और उसके पास 4 विकेट बचे थे। लेकिन वह केवल 28 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर मुश्किल लग रही भारतीय टीम की जीत को आसान बनाया। आखिरी दिन इंग्लैंड के चार में से तीन विकेट सिराज ने ही लिये। उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 9 विकेट लिए। सिराज के इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।

सिराज के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 और आकाशदाप ने एक विकेट लिया। इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में हैरी ब्रूक ने 111 और जो रूट ने 105 रन की पारी खेली। इनके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज बेन डकेट ने 54 रन की पारी खेली।

गुरूवार को शुरू हुए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। पहली पारी में भारत ने 224 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड की टीम ने 247 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 23 रन की बढ़त हासिल की।

टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 396 रन बनाकर इंग्लैंड को 374 रन का टारगेट दिया। लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम ने एक समय 3 विकेट के नुकसान पर 300 रन बना लिए थे। ऐसा लग रहा था कि जैसे इंग्लैंड की टीम आराम से चेज कर लेगी। लेकिन, तभी हैरी ब्रैूक को आकाशदीप ने बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद इंग्लैंड के एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते गए। 67 रन के अंदर टीम के बाकी के 6 बल्लेबाज आउट हो गए। बता दें कि सीरीज का पहला और तीसरा टेस्ट इंग्लैंड ने जबकि दूसरा और पांचवा मैच भारत ने जीता। चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत - शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा।

इंग्लैंड - ओली पोप (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जैमी ओवर्टन, जोश टंग।

Created On :   4 Aug 2025 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story