Joe Root Record: धमाकेदार फॉर्म में चल रहे जो रूट ने अपने नाम किया एक और महारिकॉर्ड, पोन्टिंग और गैरी सोबर्स जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा

धमाकेदार फॉर्म में चल रहे जो रूट ने अपने नाम किया एक और महारिकॉर्ड, पोन्टिंग और गैरी सोबर्स जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा
  • ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में जो रूट ने लगाया शानदार शतक
  • भारत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 16वां शतक
  • तीसरी बार टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के साथ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने ओवल में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। यह इस सीरीज में उनका तीसरा और टेस्ट करियर का 39वां शतक है। इसके साथ ही रूट इस सीरीज में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। यह तीसरी बार है जब भारत के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में रूट ने 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसके साथ वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

ओवल टेस्ट में रूट ने 105 रन की पारी खेली। उन्होंने अपना शतक 137 गेंद में पूरा किया। इस दौरान उनके बैट से 12 चौके निकले। अपनी इस शानदार पारी की बदौलत रूट ने इंग्लैंड को मैच और सीरीज जीतने के काफी करीब पहुंचा दिया है।

पोंटिंग और गैरी सोबर्स जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा

रूट से पहले भारत के खिलाफ एक सीरीज में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स, पाकिस्तान के जहीर अब्बास, पाकिस्तान के यूनिस खान, वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग ने किया था। इन सभी दिग्गजों ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दो बार 500 से ज्यादा रन बनाए थे। अब रूट ने इन सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। रूट ने तीन बार भारत के खिलाफ 500 से ज्यादा रन बना दिए हैं।

भारत के खिलाफ ये कारनामा करने वाले बल्लेबाज

  • 3 - जो रूट (इंग्लैंड)**
  • 2 - एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज)
  • 2 - ज़हीर अब्बास (पाकिस्तान)
  • 2 - यूनिस खान (पाकिस्तान)
  • 2 - गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज)
  • 2 - रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

बता दें कि रूट इस सीरीज के पांच मैचों में 534 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक निकले हैं। वह शुभमन गिल के बाद इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। गिल ने सीरीज में 754 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक दोहरे शतक समेत कुल 4 शतक निकले हैं।

Created On :   4 Aug 2025 1:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story