Eng vs Ind: 'देश को आपकी जरूरत..', भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच शशि थरूर को आई विराट कोहली की याद

देश को आपकी जरूरत.., भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच शशि थरूर को आई विराट कोहली की याद
  • भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज
  • फैंस को याद आ रहे विराट कोहली
  • शशि थरूर ने की विराट से संन्यास वापस लेने की अपील

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम पड़ाव जारी है। इस दौरान फैंस को दो खिलाड़ियों की कमी महसूस हो रही है। वे खिलाड़ी हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली। इस सीरीज में कोहली की कमी महसूस करने वालों में कांग्रेस सांसद शशि थरूर का नाम भी शामिल है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर पोस्ट किया है।

शशि थरूर ने एक्स पर लिखा, "मुझे इस सीरीज के दौरान कई बार विराट कोहली की कमी महसूस हुई। लेकिन, इस टेस्ट मैच में जितनी कमी महसूस हुई, उतनी कभी नहीं हुई। उनका धैर्य और जोश, मैदान पर उनकी प्रेरणादायक उपस्थिति, उनकी शानदार बल्लेबाजी, शायद कुछ और ही नतीजा देती। क्या अब उनके संन्यास की घोषणा करने में बहुत देर हो चुकी है? विराट, देश को आपकी जरूरत है।"

थरूर के पोस्ट से साफ है कि करोड़ों आम क्रिकेट फैंस की तरह वह भी चाहते हैं कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में वापसी करें। विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से ठीक पहले आईपीएल के दौरान ही इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।

टेस्ट से संन्यास लेने का कोहली का फैसला चौंकाने वाला था। कोहली फिट हैं, फील्ड पर काफी सक्रिय रहते हैं। उनमें करीब दो साल क्रिकेट बाकी है। टी20 से वह पहले ही संन्यास ले चुके हैं। वनडे कम हो रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि वह 2027 तक वनडे और टेस्ट खेलेंगे। लेकिन, टेस्ट क्रिकेट से उनके अचानक संन्यास के फैसले ने फैंस और टीम के खिलाड़ियों को भी हैरान कर दिया।

विराट कोहली पिछले एक दशक से भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ रहे हैं। अगर टेस्ट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 123 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में 30 शतक, जिसमें 7 दोहरे शतक हैं, की मदद से 9,230 रन बनाए। कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के सफलतम कप्तान भी हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 68 टेस्ट में 40 में जीत दर्ज की है, 17 टेस्ट में भारत को हार मिली है, जबकि 11 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।

Created On :   4 Aug 2025 12:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story